बनेगा खेल स्टेडियम
स्वास्थ्य के लिए खेलों के महत्व को देखते हुए स्पीकर बिरला ने बरड़ क्षेत्र में खेल स्टेडियम के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से कहा कि जिस दिन वे जमीन चिह्नित कर बता देंगे, उसके तीन माह में स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इसके अलावा गांवों में भी छोटे खेल मैदान बनाए जाएंगे।
महिलाओं के लिए चलेगा सुपोषित मां अभियान
स्पीकर बिरला ने कहा कि क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सुपोषित मां अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वे ऐसी गर्भवती महिलाओं को चिह्नित करें, जिनको लाभान्वित करने की आवश्यकता है। इन महिलाओं के लिए प्रतिमाह स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था की जाएगी।
ज्ञापन दिए गए
बूंदी सेण्ड स्टोन माइन्स ऑनर विकास समिति ने रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व की पारिस्थितिक संवेदी जोन की सीमा का निर्धारण करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र में महाविद्यालय खोलने, पेयजल व्यवस्था सुचारु करवाने, क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण करवाने, क्षेत्र में स्टोन मण्डी बनवाने, क्षेत्र ट्रोमा सेंटर खुलवाने, बून्दी जिला मुख्यालय से वाया गरड़दा नमाना पलका व मौलाठ से डाबी तक सडक़ निर्माण करवाने, डाबी स्थित बांध का जीर्णोद्धार करवाने व नहर का नवीनीकरण करवाने, मौलाठ गांव को राजस्व गांव घोषित कर मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, बरुंधन तिराहे से राणाजी का गुढ़ा तक जर्जर हालत में पड़ी सडक़ जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने, डाबी चौराहा स्थित पटवार भवन को बेचान कर पट्टा बनाने के प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाने सहित कई ज्ञापन सौंपे गए।
किया स्वागत
प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न समाजों, संगठनों व संस्थाओं ने स्पीकर बिरला का स्वागत किया। क्षेत्र के महिला इंडियन सेवा संस्थान, महिला मोर्चा मंडल, जैन समाज, बंजारा समाज, धाकड़ समाज, राजपूत समाज, सोंधिया राजपूत समाज, किराड़ समाज, भील समाज, गुर्जर समाज, बैरागी समाज, राठौर समाज, रावणा राजपूत, प्रजापत समाज, व्यापार संघ डाबी, बरड़ सेंड स्टोन क्षेत्रीय विकास समिति, ओढ़ समाज, जंगम समाज, सेन समाज, ब्राह्मण समाज, मेघवाल समाज, भाट समाज, कलाल समाज, मुस्लिम समाज, समस्त जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत किया।
2024 तक पहुंचाएंगे शुद्ध पेयजल
स्पीकर बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को साकार करने के लिए 2024 तक कोटा-बूंदी के सभी गांवों में घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। हमारी कोशिश है कि निर्धारित अवधि में भी बरड़ क्षेत्र के गांवों में भी पेयजल पहुंचाया जाए।