scriptलोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी दत्ता ने जरूरतमंदों को बांटे भोजन के पैकेट | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Lok Sabha Speaker,OSD Dutta,Distribut | Patrika News
बूंदी

लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी दत्ता ने जरूरतमंदों को बांटे भोजन के पैकेट

लॉकडाउन के चलते भूखा रहने का दंश झेल रहे गरीब, बेघर, असहाय एवं वृद्धजनों को राहत पहुंचाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता ने बूंदी में नि:शुल्क भोजन व्यवस्था की शुरुआत की।

बूंदीMar 26, 2020 / 09:34 pm

पंकज जोशी

लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी दत्ता ने जरूरतमंदों को बांटे भोजन के पैकेट

लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी दत्ता ने जरूरतमंदों को बांटे भोजन के पैकेट

लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी दत्ता ने जरूरतमंदों को बांटे भोजन के पैकेट
बूंदी. लॉकडाउन के चलते भूखा रहने का दंश झेल रहे गरीब, बेघर, असहाय एवं वृद्धजनों को राहत पहुंचाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता ने बूंदी में नि:शुल्क भोजन व्यवस्था की शुरुआत की। राजीव दत्ता की पहल पर गुरुवार को शहर में विभिन्न बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों को साढ़े सात सौ भोजन के पैकेट वितरित किए गए। यह पैकेटे लोगों को उनके घरों पर जाकर दिए गए।
शहर की आदिवासी बहुल बस्ती बाणगंगा, माटूंदा रोड पर स्थिति गाडिय़ा लुहार और रैगर मोहल्ले में रहने वाले सिकलीगर परिवारों को यह भोजन के पैकेट वितरित किए गए। पिछले पांच दिनों से लॉकडाउन के चलते घरों में कैद गरीब परिवार के सदस्यों के चेहरों पर भोजन पाकर मुस्कान छा गई। ओएसडी दत्ता ने अपनी टीम के सदस्यों से कहा कि शहर में तमाम मोहल्लों एवं बस्तियों में रहने वाले कमजोर वर्ग के लोगों, असहाय एवं लावारिस व्यक्तियों तथा विमंदित, दिव्यांगजनों को चिह्नित कर उन्हें प्रतिदिन राहत पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे। ऐसे लोगों को भोजन एवं दवाइयों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान नगर परिषद के सभापति महावीर मोदी, पत्रकार विजयन्त सिंह आमेरा, पार्षद राजेश शेरगढिय़ा, गौरव वर्मा, दिनेश राठौर, कमलेश वर्मा, मुरली दाधीच, निर्मल मालव, नवीन बागला मौजूद रहे।

Home / Bundi / लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी दत्ता ने जरूरतमंदों को बांटे भोजन के पैकेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो