बूंदी

दिन दहाड़े मोबाइल दुकान संचालक से लूट, मिर्च पाउडर डालकर लूटे 1 लाख 27 हजार

बूंदी शहर में दिन दहाड़े मोबाइल दुकान संचालक से हुई लूटपाट की वारदात के बाद सनसनी फैली गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी कराई है। आस-पास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

बूंदीDec 04, 2020 / 07:35 pm

Narendra Agarwal

दिन दहाड़े मोबाइल दुकान संचालक से लूट, मिर्च पाउडर डालकर लूटे 1 लाख 27 हजार

बूंदी. बूंदी शहर में दिन दहाड़े मोबाइल दुकान संचालक से हुई लूटपाट की वारदात के बाद सनसनी फैली गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी कराई है। आस-पास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिस के अनुसार शहर के कोटा रोड स्थित मोबाइल दुकान संचालक नीरज मेहंदीरत्ता उर्फ काका शाम साढ़े चार बजे घर जा रहा था। तभी गुरुनानक कॉलोनी एसबीआई शाखा से कुछ आगे बाइक पर तीन जने आए। उन्होंने काका का स्कूटर रोक लिया। पहले आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका फिर चाकू से वार किया। चाकू मोबाइल पर लगा जिससे उसकी स्क्रीन टूट गई। बाद में स्कूटर में रखे 1 लाख 27 हजार रुपए लूटकर भाग छूटे। अचानक हुई वारदात से आस-पास सनसनी फैल गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात तक जांच में जुटी रही। उधर मोबाइल संचालक के साथ लूट की वारदात के बाद शहर में भी दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.