script

निचली बस्तियों से नहीं निकला पानी, लोगों की रातों की नींद गायब

locationबूंदीPublished: Sep 16, 2019 10:41:01 pm

चम्बल के रौद्र रूप ने यहां दर्जनों लोगों के मुंह का निवाला छीन लिया। लोग घरों को छोडक़र भाग निकले

निचली बस्तियों से नहीं निकला पानी, लोगों की रातों की नींद गायब

निचली बस्तियों से नहीं निकला पानी, लोगों की रातों की नींद गायब

केशवरायपाटन.चम्बल के रौद्र रूप ने यहां दर्जनों लोगों के मुंह का निवाला छीन लिया। लोग घरों को छोडक़र भाग निकले। कई लोगों ने रातें घबराते हुए काटी। आंखों की नींद गायब रही। रात में कही हादसा नहीं हो जाए यह चिंता सताती रही। बार-बार पानी के कम ज्यादा होने का इंतजार में सोमवार का दिन बीता। तीन दिनों से मकानों में १० से १२ फीट पानी रहने से लोगों के सामने पानी व खाने की समस्या उत्पन्न हो गई। बच्चों के लिए तो मानों घर बैठे गंगा आ गई। ट्यूब के सहारे मकानों से निकलना पड़ा। सभी समस्याओं से बेखबर वार्ड संख्या १४, १५ व १८ में बालक ट्यूब से आते-जाते रहे। वार्ड १८ कच्ची बस्ती निवासी मोहनलाल कीर को अपना मकान खाली कर किराया से ट्रोली लेकर सामानों के साथ तीन दिन से मात्रा हनुमान मंदिर के पास डेरा जमाना पड़ गया। मोहम्मद सलीम ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या बिजली की हो गई। यहां बिजली आए तीन दिन हो गए।

ट्रेंडिंग वीडियो