scriptBundi News, Bundi Rajasthan News,machines and workers,being done,clean | मशीनों व श्रमिकों से करवाई जा रही नहरों की सफाई | Patrika News

मशीनों व श्रमिकों से करवाई जा रही नहरों की सफाई

locationबूंदीPublished: Nov 08, 2021 08:23:33 pm

चम्बल की बूंदी ब्रांच केनाल से जुड़ी वितरिकाओं व माइनरों की सफाई का कार्य शुरू हो गया।

मशीनों व श्रमिकों से करवाई जा रही नहरों की सफाई
मशीनों व श्रमिकों से करवाई जा रही नहरों की सफाई

मशीनों व श्रमिकों से करवाई जा रही नहरों की सफाई
रामगंजबालाजी. चम्बल की बूंदी ब्रांच केनाल से जुड़ी वितरिकाओं व माइनरों की सफाई का कार्य शुरू हो गया। सीएडी प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगाकर व नरेगा के श्रमिकों से शुरू करा दी। यहां बूंदी ब्रांच केनाल की अंधेड़ वितरिका के माइनरों में अभी तक सफाई का कार्य पूरा नहीं हो सका। नहर में किए गए पक्के निर्माण कार्यों के बाद कई जगह पर भरे मलबे को निकालने के लिए अब जेसीबी मशीन लगाई गई।
अंधेड़ वितरिका में खोत्या, लालपुरा, लीलेड़ा व्यासान, बथवाडा तक बीच-बीच में हो रहे क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत के लिए सीएडी प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगाकर मरम्मत का कार्य करवाना शुरू किया। लालपुरा, ठीकरिया, लीलेड़ा पंचायतों ने नरेगा श्रमिक लगाकर नहरों की सफाई का कार्य कराने में तेजी आ गई। सरपंच संतोष साहू, संतोष धाकड़, पंचायत समिति सदस्य सुनल मीणा, किसान नेता गजानंद मीणा, कल्याण शृंगी ने बताया कि सीएडी की ओर से वर्तमान में कराए जा रहे कार्य अब पूरे होंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.