scriptमहाराणा प्रताप के जीवन से लें त्याग व राष्ट्रीयता का संकल्प | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Maharana Pratap's,Take from life,Reso | Patrika News

महाराणा प्रताप के जीवन से लें त्याग व राष्ट्रीयता का संकल्प

locationबूंदीPublished: May 26, 2020 08:28:50 pm

राजपूत सोशल वॉरियर्स संस्थान ने सोमवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

महाराणा प्रताप के जीवन से लें त्याग व राष्ट्रीयता का संकल्प

महाराणा प्रताप के जीवन से लें त्याग व राष्ट्रीयता का संकल्प

महाराणा प्रताप के जीवन से लें त्याग व राष्ट्रीयता का संकल्प
घरों में ही मनाई महाराणा प्रताप की जयंती
बूंदी. राजपूत सोशल वॉरियर्स संस्थान ने सोमवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिला कार्यालय में हुए एक संक्षिप्त कार्यक्रम में समाज के महिला-पुरुषों ने प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन से मातृभूमि के लिए त्याग व राष्ट्रीयता की प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। जयंती कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य ओमेंद्र सिंह प्रतापगढ़, जिला उपाध्यक्ष रमणराज सिंह मालकपुरा, पूर्व जिलाध्यक्ष आनंदराज सिंह मालकपुरा, बूंदी क्षत्रिय शिक्षा प्रचारिणी समिति जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह राणावत, सेव आवर हेरिटेज के संस्थापक सदस्य अरिहंत सिंह शेखावत, क्षत्रिय संस्कार समिति के कोषाध्यक्ष ओमराज सिंह हाड़ा उपस्थित थे। संस्था के जिलाध्यक्ष पृथ्वी सिंह राजावत ने बताया कि समाज हर वर्ष तिथि के आधार पर ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को ही महाराणा प्रताप की जयंती महोत्सव के रूप में मनाता रहा है लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण सभी ने अपने घरों में ही प्रताप की
जयंती मनाई।
दुगारी गांव में सामाजिक संगठनों ने मनाई प्रताप जयंती
भण्डेड़ा. दुगारी गांव के कासा पाड़ा मोहल्ले में सोमवार शाम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रताप जयंती मनाई। इस दौरान जिला समग्र ग्राम विकास प्रमुख बद्रीलाल कुशवाह, बजरंग दल खंड संयोजक राजेंद्र गुर्जर, दुष्यंत सिंह मौजूद रहे।
नैनवां. क्षत्रिय शिक्षा प्रचारिणी समिति के तत्वावधान में सोमवार को जुझारसिंह महाराज स्मारक पर वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन किया। महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने वाले कोरोना योद्धाओं के कार्य की भी सराहना की गई। कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष भवानीसिंह सोलंकी, संयोजक सम्पतसिंह नरूका, प्रतापसिंह सोलंकी, उम्मेदसिंह सोलंकी, रघुवीरसिंह सोलंकी मौजूद रहे। सभी ने महाराणा की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो