scriptमहाशिवरात्रि पर लगे मेले, पूजा-अर्चना कर किए महादेव के दर्शन | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Mahashivratri,Lage fair,Worship and a | Patrika News

महाशिवरात्रि पर लगे मेले, पूजा-अर्चना कर किए महादेव के दर्शन

locationबूंदीPublished: Feb 22, 2020 09:23:50 pm

महाशिवरात्रि पर जिलेभर में मेले लगे।सुबह से ही श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे और पूजा-अर्चना की।

महाशिवरात्रि पर लगे मेले, पूजा-अर्चना कर किए महादेव के दर्शन

महाशिवरात्रि पर लगे मेले, पूजा-अर्चना कर किए महादेव के दर्शन

महाशिवरात्रि पर लगे मेले, पूजा-अर्चना कर किए महादेव के दर्शन
बूंदी. महाशिवरात्रि पर जिलेभर में मेले लगे।सुबह से ही श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे और पूजा-अर्चना की।
बूंदी के बालचंद पाड़ा अभयनाथ महादेव का मेला लगा। यहां पंचमुखी महादेव के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
रामगंजबालाजी. कस्बे सहित क्षेत्र के शिवालयों पर शनिवार को मेलों का आयोजन हुआ। रामगंजबालाजी महादेव मंदिर, मांगली नदी स्थित महादेव मंदिर, झरमहादेव मंदिर, रायथल स्थित नीलकंठ मंदिर, संगावदा स्थित शृंगऋषि महादेव मंदिर पर दिनभर श्रद्धालुओं जमा रहे।
तलवास. पंचायत क्षेत्र में महाशिवरात्रि के तीन दिवसीय मेले शुरू हुए। खारेश्वर महादेव, खुरेश्वर महादेव के भजन संध्या हुई।
भण्डेड़ा. रानीपुरा में सात दिवसीय पशु मेला शुरू हुआ। शनिवार को शिव परिवार की शोभायात्रा निकाली गई। भुण्डेश्वर महादेव के रात्रि जागरण हुआ। मन्दिर से शिव परिवार की झांकियों के साथ शोभायात्रा शुरू हुई जो मुख्य मार्ग से होते हुए रानीपुरा पहुंची। शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो