scriptमहात्मा गांधी नरेगा : 17 पंचायतों में 73 कार्यों के लिए 8.8 करोड़ स्वीकृत | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Mahatma Gandhi NREGA,For 73 works in | Patrika News

महात्मा गांधी नरेगा : 17 पंचायतों में 73 कार्यों के लिए 8.8 करोड़ स्वीकृत

locationबूंदीPublished: May 28, 2020 07:15:55 pm

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बुधवार को जिले की 17 ग्राम पंचायतों में 73 कार्यों के लिए 8 करोड़ 8 लाख 90 हजार 362 रुपए की स्वीकृति जारी की।

महात्मा गांधी नरेगा : 17 पंचायतों में 73 कार्यों के लिए 8.8 करोड़ स्वीकृत

महात्मा गांधी नरेगा : 17 पंचायतों में 73 कार्यों के लिए 8.8 करोड़ स्वीकृत

महात्मा गांधी नरेगा : 17 पंचायतों में 73 कार्यों के लिए 8.8 करोड़ स्वीकृत
बूंदी. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बुधवार को जिले की 17 ग्राम पंचायतों में 73 कार्यों के लिए 8 करोड़ 8 लाख 90 हजार 362 रुपए की स्वीकृति जारी की।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि हिण्डोली पंचायत समिति की 6 पंचायतों में 24 कार्यों के लिए 2.28 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। जिनमें ग्राम पंचायत थाना में 6 कार्यों के लिए 60.16 लाख, चतरगंज में 6 कार्यों के लिए 60.37 लाख, पगारा में 6 कार्यों के लिए 47.44 लाख, चेंता में 3 कार्यों के लिए 19 लाख, विजयगढ़ में 2 कार्यों के लिए 27.50 लाख तथा तालाबगांव में एक कार्य के लिए 13.69 लाख रुपए स्वीकृत किए।
इसी प्रकार नैनवां पंचायत समिति की 4 ग्राम पंचायतों में 16 कार्यों के लिए 2.24 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। जिनमें ग्राम पंचायत कैथूदा में 3 कार्यों के लिए 44.48 लाख, माणी में 3 कार्यों के लिए 41.81 लाख, सुवान्या में 5 कार्यों के लिए 71.69 लाख तथा बाछोला में 5 कार्यों के लिए 66 लाख रुपए स्वीकृत किए।
केशवरायपाटन पंचायत समिति की 6 ग्राम पंचायतों में 23 कार्यों के लिए 2.61 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। ग्राम पंचायत नवलपुरा में 4 कार्यों के लिए 57.55 लाख, हिंगोनिया में 9 कार्यों के लिए 91.97 लाख, उतराना में 2 कार्यों के लिए 23 लाख, झालीजी का बराना में 3 कार्यों के लिए 32.83 लाख, माखीदा में 3 कार्यों के लिए 34.59 लाख तथा गुहाटा में 2 कार्यों के लिए 21 लाख रुपए के साथ-साथ पंचायत समिति तालेड़ा की अल्फानगर पंचायत में 10 कार्यों के लिए 95.50 लाख रुपए स्वीकृत किए।
सीइओ प्रतिहार ने बताया कि संबंधित पंचायतों में ड्रेन सफाई, तालाबों की खुदाई, धोरा व ड्रेन खुदाई, पौधारोपण व ग्रेवल सडक़ निर्माण, मॉडल तालाब की खुदाई व मरम्मत, तलाई खुदाई व वेस्टवेयर निर्माण, एनिकट निर्माण व गहराई, नाड़ी निर्माण, मुक्तिधाम विकास आदि के काम होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो