script‘महेश नवमी पर्व’ घरों पर रहकर मनाएंगे | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Mahesh Navami Festival,At homes,Will | Patrika News

‘महेश नवमी पर्व’ घरों पर रहकर मनाएंगे

locationबूंदीPublished: May 30, 2020 07:09:54 pm

इस वर्ष 5153वां माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस ‘महेश नवमी पर्व’ घरों पर रहकर ही मनाया जाएगा।

‘महेश नवमी पर्व’ घरों पर रहकर मनाएंगे

‘महेश नवमी पर्व’ घरों पर रहकर मनाएंगे

‘महेश नवमी पर्व’ घरों पर रहकर मनाएंगे
आज घरों में दीप प्रज्वलित करेंगे
बूंदी. इस वर्ष 5153वां माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस ‘महेश नवमी पर्व’ घरों पर रहकर ही मनाया जाएगा। माहेश्वरी पंचायत संस्थान अध्यक्ष जगदीश जैथलिया, सचिव विजेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि वैश्विक महामारी व देशव्यापी लॉकडाउन के चलते सभी माहेश्वरी जन सेवा, संकल्प, सहयोग व समर्पण की भावना के अनुरूप अपने-अपने निवास में महेश नवमी पर्व मनाएंगे। प्रचारमंत्री नारायण मंडोवरा ने बताया कि शनिवार को सुबह महेश युवा मंडल एवं महिला मंडल तथा शहर युवा संगठन की ओर से गोवंश की सेवा की जाएगी। शाम को सभी माहेश्वरी जन अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित करेंगे। रविवार को सुबह घर की सफाई कर मुख्य द्वार पर रंगोली बनाएंगे। महेश भगवान का अभिषेक कर सामूहिक आरती करेंगे। महेश वंदना व सामूहिक गान परिवार जनों के साथ करेंगे तथा संध्या समय में दीप प्रज्वलित करेंगे। सह प्रचारमंत्री विनोद मंत्री ने बताया कि भगवान महेश की पूजा के समय सभी परिवार जन नए वस्त्र धारण कर पूजा करेंगे। कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण करेंगे। इस अवसर पर डिजिटल कार्ड का विमोचन किया गया। जिसे सभी सोशल मीडिया से घर-घर पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर रेवती बिरला, द्वारकाप्रसाद जाजू, कैलाश बहेडिय़ा मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो