scriptधान की जोरदार आवक, सड़कों पर जिंस खाली नहीं करने की चेतावनी | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Mandi, Paddy, Incoming, Arrangements | Patrika News

धान की जोरदार आवक, सड़कों पर जिंस खाली नहीं करने की चेतावनी

locationबूंदीPublished: Nov 30, 2021 07:35:03 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

कुंवारती कृषि उपज मंडी में मंगलवार को मंडी खुलने के बाद यहां लगभग सवा लाख बोरी धान की आवक हुई।

धान की जोरदार आवक, सडक़ों पर जिंस खाली नहीं करने की चेतावनी

धान की जोरदार आवक, सडक़ों पर जिंस खाली नहीं करने की चेतावनी

रामगंजबालाजी. कुंवारती कृषि उपज मंडी में मंगलवार को मंडी खुलने के बाद यहां लगभग सवा लाख बोरी धान की आवक हुई। ऐसे में मंडी की सभी सडक़ें, प्लेटफॉर्म ठसाठस भर गए। मंडी में हो रही बंपर आवक के अनुरूप यहां पर मंडी प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं नहीं संभल रही। मंडी में बिकने आने वाली जिंस को सडक़ों पर खाली होने से जिंस की सडक़ों पर तुलाई नहीं करने की चेतावनी दी है। हम्माल संघ अध्यक्ष मनोज सैनी ने विज्ञप्ति जारी करके मंडी की आवागमन वाली सडक़ों पर जिंस खाली नहीं करने की चेतावनी दी है। सैनी ने बताया कि बुधवार को मंडी की सडक़ों पर धान के ढेर लगते हैं तो उनकी तुलाई का कार्य नहीं किया जाएगा। साथ ही यहां सडक़ पर लदान कार्य भी नहीं किया जाएगा। वर्तमान में हो रही बंपर आवक के चलते कई किसान मंडी की सडक़ों पर धान ढेर खाली करने के बाद में यहां पर तुलाई कार्य व लदान का कार्य बाधित होता है। ऐसे में लदान करने वाले लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ता है। साथ ही यहां आने वाले वाहनों को सडक़ पर बोरियां फैलने से उनमें जिंस की लदान करने में परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। हम्माल संघ ने चेतावनी दी है कि यदि मंडी प्रशासन द्वारा मंडी की सडक़ों पर धान खाली करवाया गया तो हमाल संघ द्वारा उक्त माल की तोलने की व उसको संभालने की कोई किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं होगी। उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मंडी प्रशासन की होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो