कोतवाली को बनाया पुलिस छावनी, कड़े सुरक्षा बंदोबस्त में आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
बूंदी. भडक़ाऊ भाषण देने के मामले में शुक्रवार को कोटा के बोरखेड़ा निवासी मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर व मोहम्मद आलम रजा गौरी को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेश करने से पहले पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया। बाद में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से दोनों को 14 दिन के न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। इस दौरान कोतवाली थाने पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहने से छावनी बन गया।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को मौलाना कोटा से बूंदी पहुंचा और यहां मीरा गेट स्थित मोहम्मद आरिफ साहब की बगीची मस्जिद पर नमाज पढ़ाकर बाहर निकलने के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अदालत परिसर में पुलिस के माकूल बंदोबस्त रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल, उपखंड अधिकारी हेमराज परिडवाल, पुलिस उप अधीक्षक हेमंत कुमार नोगिया, शहर कोतवाल सहदेव मीणा, सदर थानाधिकारी अरङ्क्षवद भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे।
धारा-144 का दिखा उल्लंघन
उदयपुर की घटना के बाद बूंदी जिला प्रशासन ने एहतियात तौर पर धारा-144 लगा दी। जिसका भी खुलेआम उल्लंघन होता हुआ नजर आया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। हालांकि पुलिस लोगों को दूर करती रही और माइक के जरिए पुलिस ने न्यायालय परिसर में जमा भीड़ को धारा-144 का हवाला भी दिया।