बूंदी

सप्ताह में दो दिन बन्द रहेंगे बाजार, हाट भी नहीं लगेगा

कस्बे सहित क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोन संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए मंगलवार को नगरपालिका कार्यालय सभा भवन में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, व्यापार मंडलों व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई।

बूंदीAug 05, 2020 / 12:19 pm

Narendra Agarwal

सप्ताह में दो दिन बन्द रहेंगे बाजार, हाट भी नहीं लगेगा

प्रशसान एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक में किया निर्णय
कापरेन. कस्बे सहित क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोन संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए मंगलवार को नगरपालिका कार्यालय सभा भवन में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, व्यापार मंडलों व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में नगर में कोरोना महामारी की रोकथाम एवं कोरोना संक्रमित की बढ़ती संख्या पर प्रभावी रोक के लिए सुझाव आमंत्रित किए। विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से सप्ताह में रविवार और मंगलवार को कस्बे के बाजार आवश्यक सेवाओं को छोडकऱ बन्द रखने का निर्णय किया गया। साथ ही कस्बे में प्रत्येक सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट को आगामी आदेश तक बन्द रखने का निर्णय
किया गया।
पालिकाध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से सभी व्यापारियों को सरकार की गाइडलाइन को पूर्ण पालना करने का निर्णय किया। साथ ही सभी दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने का निर्णय किया गया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर में सभी जगहों पर सेनेटाइजर का छिडक़ाव करवाया जाएगा। बैठक में पुलिस थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश नामा, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी हेमेन्द्र कुमार सहित व्यापारी एव जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.