scriptबैठक में परशुराम जयंती की तैयारियों की बनाई रूपरेखा | Bundi News, Bundi Rajasthan News, meeting, preparation for Parashuram | Patrika News

बैठक में परशुराम जयंती की तैयारियों की बनाई रूपरेखा

locationबूंदीPublished: Mar 08, 2021 05:40:52 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

अखिल राजस्थान ब्राह्मण महासभा बूंदी के तत्वावधान में दोपहर को परशुराम वाटिका जैतसागर रोड बूंदी में अखिल राजस्थान ब्राह्मण महासभा बूंदी की एक विशेष बैठक संपन्न हुई।

बैठक में परशुराम जयंती की तैयारियों की बनाई रूपरेखा

बैठक में परशुराम जयंती की तैयारियों की बनाई रूपरेखा

बूंदी. अखिल राजस्थान ब्राह्मण महासभा बूंदी के तत्वावधान में दोपहर को परशुराम वाटिका जैतसागर रोड बूंदी में अखिल राजस्थान ब्राह्मण महासभा बूंदी की एक विशेष बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सभाध्यक्ष हरिनारायण शर्मा ने की। बैठक का संचालन महामंत्री धनश्याम दुबे ने किया। बैठक में परशुराम जयंति उत्सव 2021 की तैयारियां, परशुराम वाटिका विकास एवं सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई। अधिक से अधिक आजीवन सदस्य एवं साधारण सदस्य बनाने पर निर्णय किया गया। बैठक में परशुराम वाटिका के विकास, निर्माण कार्य की समीक्षा की गई तथा आगामी निर्माण की रूपरेखा तैयार की गई। परशुराम महोत्सव 2021 में घर-घर सम्पर्क करने के लिए टीमों पर विचार मंथन हुआ तथा निर्माण के लिए राशि संग्रह करने का निर्णय किया गया। बैठक को जिलाध्यक्ष मिथलेश दाधीच, गणेश भाया, जिलामंत्री रामदत्त जोशी, महामंत्री धनश्याम दुबे, युवा ब्राह्मण नेता संजय शर्मा, वाटिकाध्यक्ष लोकेश दाधीच, मार्तण्ड त्रिवेदी, मनीष शर्मा, लोकेश सुखवाल, हनुमान सहाय शर्मा, उपसभापति संतोष कटारा ने उद्बोधन दिया।

नूतन तिवारी संयोजक मनोनीत
बैठक के बाद परशुराम जयंति 2021 संयोजक के पद पर सर्वसम्मति से नूतन तिवारी को मनोनीत किया गया। सहसंयोजक दिनेश दाधीच, उपसंयोजक राजीव लोचन गौतम, दीपक दाधीच, अरूणा चतुर्वेदी, अनिता शर्मा, पीयूषा शर्मा, कन्हैया लाल दाधीच को मनोनीत किया गया। बैठक में युवा जिलाध्यक्ष अंकित गौतम, सुनिल बॉबी, राजेश शर्मा, हरिदत्त खूंटियां, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, भूपेन्द्र सनाढ्य, अशोक दाधीच, पवन दाधीच, सारंगराज दाधीच आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो