script

माइनर की दीवार टूटी, व्यर्थ बह रहा पानी

locationबूंदीPublished: Dec 06, 2019 12:10:19 pm

गोठडा बांध की मुख्य केनाल से जुड़े मूंडली माइनर कच्ची दीवार बुधवार रात को टूट गई।

माइनर की दीवार टूटी, व्यर्थ बह रहा पानी

माइनर की दीवार टूटी, व्यर्थ बह रहा पानी

भण्डेडा. गोठडा बांध की मुख्य केनाल से जुड़े मूंडली माइनर कच्ची दीवार बुधवार रात को टूट गई। इससे नहरी पानी मेज नदी में व्यर्थ बह रहा है। जानकारी के अनुसार मूंडली माइनर की कच्ची दीवार प्लांटेशन के पास बुधवार रात को टूट गई। इससे पानी व्यर्थ बह रहा है। कुछ दिनों पहले भी माइनर की दीवार टूट गई थी। किसान सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि कच्ची दीवार की स्थाई मरम्मत नहीं करवाने से वह बार-बार टूट जाती है। इस संबंध में जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता हेमराज सैनी ने बताया कि माइनर से पानी व्यर्थ बहने की सूचना मिली है पानी बन्द करवाकर दीवार को ठीक करवाया जाएगा।
अंतिम छोर पर पहुंचा नहरी पानी
बड़ानयागांव. गुढ़ा बांध की नहरों में रबी की फ सलों के लिए छोड़ा गया प्रथम चरण का पानी बुधवार शाम तक अंतिम छोर के गांवों में पहुंच गया। बांध की दायीं व बायीं मुख्य नहरों में जल संसाधन विभाग की ओर से 20 नवम्बर से पानी छोड़ा गया था। नहरों के अंतिम छोर के गांवों में बांध का पानी पहुंचते ही क्षेत्र के किसान सिंचाई करने में जुट गए। विगत 2 वर्षों से बरसात की बेरुखी चलते बांध में पानी की आवक नहीं होने से किसान परेशान थे। इस बार बांध लबालब होने से किसानों को फ सलों के लिए तीन चरणों में करीब 85 दिन पानी मिल सकेगा। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता जम्मू कुमार जैन ने बताया कि गेज बढ़ाने से अंतिम छोर में पानी पहुंच गया है। रात के समय नहरों के हेड क्षेत्र के माइनरो में जल प्रवाह को बंद करवाया जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो