scriptमोबाइल शॉप, ठेले वाले, सैलून व सब्जी विक्रेताओं की होगी सैम्पलिंग | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Mobile shop, handcart, salonVegetabl | Patrika News

मोबाइल शॉप, ठेले वाले, सैलून व सब्जी विक्रेताओं की होगी सैम्पलिंग

locationबूंदीPublished: Aug 03, 2020 07:33:10 pm

अतिरिक्त जिला कलक्टर अमानुल्लाह खान ने रविवार को यहां पहुंचकर कस्बे में बढ़ रहे कोरोना पॉजीटिव रोगियों की संख्या को लेकर अधिकारियों की मीटिंग ली।

मोबाइल शॉप, ठेले वाले, सैलून व सब्जी विक्रेताओं की होगी सैम्पलिंग

मोबाइल शॉप, ठेले वाले, सैलून व सब्जी विक्रेताओं की होगी सैम्पलिंग

मोबाइल शॉप, ठेले वाले, सैलून व सब्जी विक्रेताओं की होगी सैम्पलिंग
लाखेरी. अतिरिक्त जिला कलक्टर अमानुल्लाह खान ने रविवार को यहां पहुंचकर कस्बे में बढ़ रहे कोरोना पॉजीटिव रोगियों की संख्या को लेकर अधिकारियों की मीटिंग ली। इस दौरान संक्रमण की रोकथाम के लिए चाय, पकौड़ी के ठेले, सब्जी विक्रेताओं, मोबाइल दुकानदारों, सैलून संचालकों की सैम्पलिंग करने का निर्णय किया गया। सायं 6 बजे उपखण्ड कार्यालय में शुरू हुई बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर खान ने जिले व कस्बे में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बारे में चर्चा की। रघुनाथ धर्मशाला में चल रहे कोविड19 उपचार केन्द्र की क्षमता 20 रोगियों की है निकट भविष्य में रोगियों की संख्या बढऩे पर अग्रिम तैयारियों के तहत इसको राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थानान्तरित करने का निर्णय किया गया। बॉटम लेवल में संचालित सब्जी मंडी से आए दिन होने वाले ट्रेफिक जाम व भीड़भाड़ की समस्या से निजात के लिए सब्जीमंडी को मोहनलाल सुखाडिया गार्डन के समीप या अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानान्तरित करने का निर्णय किया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा, पुलिस उपअधीक्षक घनश्याम वर्मा, तहसीलदार नरेन्द्र सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मांगीलाल मीणा, थानाधिकारी सुरेश कुमार गुर्जर, वाणिज्यसंघ के अध्यक्ष प्रयागराज शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो