scriptनरेगा में सवा लाख से अधिक ग्रामीणों को मिला रोजगार | Bundi News, Bundi Rajasthan News,More than 1.25 lakh in NREGA,To the v | Patrika News

नरेगा में सवा लाख से अधिक ग्रामीणों को मिला रोजगार

locationबूंदीPublished: Jun 06, 2020 06:52:09 pm

जिले में नरेगा योजना के तहत जॉबकार्डधारी ग्रामीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाने में पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया।

नरेगा में सवा लाख से अधिक ग्रामीणों को मिला रोजगार

नरेगा में सवा लाख से अधिक ग्रामीणों को मिला रोजगार

नरेगा में सवा लाख से अधिक ग्रामीणों को मिला रोजगार
– 10 वर्षों का रिकॉर्ड पीछे छूटा
बूंदी. जिले में नरेगा योजना के तहत जॉबकार्डधारी ग्रामीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाने में पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया। नरेगा वेबपोर्टल की एमआइएस रिपोर्ट के अनुसार जिले में शुक्रवार को 2 हजार 244 कार्यों पर रिकॉर्ड एक लाख 25 हजार 220 श्रमिक परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि काम की मांग को देखते हुए जिले की सभी 184 ग्राम पंचायतों में जरूरतमंद परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। जहां श्रमिकों की रोजगार मांग अधिक है वहां नवीन कार्य स्वीकृत कर रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। वर्तमान में लॉकडाउन के चलते रोजगार की अधिक मांग को देखते हुए सभी प्रशासनिक स्तर से सभी आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। वर्तमान में जिले की प्रत्येक ग्रामपंचायत में औसतन 681 परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ ही 99.93 प्रतिशत परिवारों को पखवाड़ा समाप्ति के 15 दिवस के अंदर सीधे लाभार्थी के खाते में राशि का भुगतान किया जा रहा है।
कहां कितनों को रोजगार
बूंदी पंचायत समिति क्षेत्र में 22 हजार 531 परिवारों को रोजगार उलब्ध करवाया गया। इसी प्रकार हिण्डोली में 26 हजार 538, केशवरायपाटन में 23 हजार 974, नैनवां में 30 हजार 920 तथा तालेड़ा में 21 हजार 257 परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया।
बूंदी जिला प्रथम स्थान पर
नरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में ग्रामीणों परिवारों को 100 दिवस रोजगार उपलब्ध करवाने में बूंदी जिला प्रथम स्थान पर आ गया। अबतक पूरे राजस्थान में 100 दिवस रोजगार प्राप्त कर चुके 19 परिवारों में से जिले के 11 परिवार 100 दिवस रोजगार प्राप्त कर चुके। पंचायत समिति नैनवां में 8, बूंदी में 2 तथा हिण्डोली में एक परिवार ने 100 दिवस रोजगार पूर्ण कर लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो