scriptनैनवां कॉलेज को घोषणा के बाद भी सरकारी का नहीं मिला दर्जा | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Nanwan College, Budget, Announcement | Patrika News
बूंदी

नैनवां कॉलेज को घोषणा के बाद भी सरकारी का नहीं मिला दर्जा

प्रदेश सरकार का दूसरा बजट पेश करने का ही समय आ गया, लेकिन पहले बजट में मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं पूरी नहीं हुई।

बूंदीFeb 19, 2020 / 11:58 am

Narendra Agarwal

नैनवां कॉलेज को घोषणा के बाद भी सरकारी का नहीं मिला दर्जा

नैनवां कॉलेज को घोषणा के बाद भी सरकारी का नहीं मिला दर्जा

नैनवां. प्रदेश सरकार का दूसरा बजट पेश करने का ही समय आ गया, लेकिन पहले बजट में मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं पूरी नहीं हुई।बजटमें नैनवां के भगवान आदिनाथ जयराज मारवाड़ा महाविद्यालय को सरकारी दर्जा प्रदान करने की घोषणा अभी तक पूरी नहीं हो पाई। मुख्यमंत्री ने दस जुलाई 2019 को राज्य के पहले बजट में कॉलेज को राज्याधीन करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद नैनवां उपखंड के लोग कॉलेज को सरकारी मानने लगे थे, लेकिन उनके लिए अभी यह सपना पूरा नहीं हुआ।मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी कॉलेज में सरकारी स्टाफ नहीं लगा।नैनवां में आइटीआइ व ट्रोमा सेंटर के लिए भूमि आवंटित होने से बजट में इनकी घोषणा होने की उम्मीद बंध गई। इसके साथ ही बूंदी से मेंडी व बूंदी से नैनवां वाया बांसी, दबलाना एमडीआर रोड की चौड़ाई बढ़ाना भी बजट में शामिल हो। साथ ही देई में 132 केवी ग्रिड स्टेशन की भी घोषणा होनी चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो