script

नैनवां पंचायत समिति की 33ग्राम पंचायतों में सरपंचों व पंचों के लिए होगा मतदान

locationबूंदीPublished: Jan 21, 2020 09:12:46 pm

नैनवां पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में सरपंचों व पंचों के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा।

नैनवां पंचायत समिति की 33ग्राम पंचायतों में सरपंचों व पंचों के लिए होगा मतदान

नैनवां पंचायत समिति की 33ग्राम पंचायतों में सरपंचों व पंचों के लिए होगा मतदान

नैनवां. नैनवां पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में सरपंचों व पंचों के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा। मतदान की समाप्ति के बाद सरपंच के 250 प्रत्याशियों व वार्ड पंचों के 751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। नैनवां पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 131 मतदान केन्द्र स्थापित किए हैं। जिन पर एक लाख 31 हजार 422 मतदाता मतदान करेंगे। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहुुंच गए। बुधवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। सरपंचों के लिए मत ईवीएम से व पंचों के वोट मतपत्रों के माध्यम से डाले जाएंगे। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
यह मतदान केन्द्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील
नैनवां पंचायत समिति क्षेत्र की 33 ग्राम पंचायतों में से बीस ग्राम पंचायतों के मतदान केन्द्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील घोषित किए है। नौ पंचायतों के मतदान केन्द्र संवेदनशील व 11 पंचायतों के मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील चिन्हित किए है। देई, खजूरी, बांसी, जेतपुर, तलवास, खानपुरा, जजावर, सुवानिया व डोडी पंचायत के मतदान केन्द्र संवेदनशील और रजलावता, कोलाहेड़ा, भजनेरी, करवर, समीधी, पीपल्या, गंभीरा, दुगारी, बामनगांव, कैथूदा व माणी पंचायतों के मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील माने है।
24 ग्राम पंचायतों में सरपंचों के पद आरक्षित
33 ग्राम पंचायतों में से 24 ग्राम पंचायतों में सरंपच के पद विभिन्न वर्ग में आरक्षित है, जबकि नौ पंचायतों में सरपंचों के पद अनारक्षित है। आरक्षित वर्ग में आठ ग्राम पंचायतें बामनगांव, मोडसा, तलवास, डोडी, खानपुरा, माणी, खजूरी व करवर सामान्य महिला, चार ग्राम पंचायतें बाछोला, सुवानिया, मरां व सहण एसटी महिला, तीन ग्राम पंचायतें कोलाहेडा, डोकून व कैथूदा एससी महिला, एक ग्राम पंचायत देई ओबीसी महिला, चार ग्राम पंचायतें सीसोला, बालापुरा, गुढ़ादेवजी, गुढ़ासदावर्तिया एसटी, तीन ग्राम पंचायतें दुगारी, गंभीरा व फूलेता एससी व एक ग्राम पंचायत रजलावता ओबीसी के लिए आरक्षित है। नौ ग्राम पंचायतें समीधी, जेतपुर, पीपल्या, सादेड़ा, भजनेरी,आंतरदा, जरखोदा, जजावर व बांसी अनारक्षित है।

ट्रेंडिंग वीडियो