scriptनौनिहालों को पिलाई स्वर्ण प्राशन ड्राप | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Navigators,Pilai Gold Prison Drop,Rog | Patrika News

नौनिहालों को पिलाई स्वर्ण प्राशन ड्राप

locationबूंदीPublished: Dec 15, 2019 08:05:24 pm

राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय बालचंदपाड़ा परिसर में रविवार को रोगी कल्याण समिति, रोटरी क्लब एवं भामाशाहों की ओर से नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया।

नौनिहालों को पिलाई स्वर्ण प्राशन ड्राप

नौनिहालों को पिलाई स्वर्ण प्राशन ड्राप

बूंदी. राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय बालचंदपाड़ा परिसर में रविवार को रोगी कल्याण समिति, रोटरी क्लब एवं भामाशाहों की ओर से नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड्राप पिलाई गई। इस दौरान सुविधाओं से युक्त पंचकर्म ओटी की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश जोशी थे। इस अवसर पर अतिथियों की ओर से भामाशाहों का सम्मान किया गया।
शिविर के संयोजक व रोगी कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष के.सी. वर्मा एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष लक्ष्मीचंद गुप्ता ने बताया कि शिविर में 2016 बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड्राप पिलाई गई। इस दौरान अनिल शर्मा, चंद्र प्रकाश सेठी, महेश पाटौदी, वि_ल सनाढ्य, असरार भाई, घनश्याम जोशी, राकेश सुवालका, सुरेश दाखेड़ा, हाशम भाई, महेश दाधीच, सूर्यप्रकाश दौराश्री आदि मौजूद रहे।
राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व प्रभारी डॉ. सुनील कुशवाह ने बताया कि स्वर्ण प्राशन से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता और आई क्यू स्तर बढऩे के साथ ही बुद्धि का विकास करता है। इसके अलावा साथ ही भूख, लम्बाई और वजन बढ़ाने में भी यह सहायक है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो