scriptन अधिकारी सुन रहे, न सरकार झांक रही | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Neither officials are listening,Neith | Patrika News
बूंदी

न अधिकारी सुन रहे, न सरकार झांक रही

बूंदी जिला कलक्ट्रेट के बाहर बैठी बुजुर्ग सीता बाई को मंगलवार को 34 दिन हो गए, लेकिन सरकार का ध्यान नहीं जा रहा।

बूंदीMar 03, 2021 / 08:30 pm

पंकज जोशी

न अधिकारी सुन रहे, न सरकार झांक रही

न अधिकारी सुन रहे, न सरकार झांक रही

न अधिकारी सुन रहे, न सरकार झांक रही
जिला कलक्ट्रेट के बाहर 34 दिन से धरने पर बैठी बुजुर्ग सीता बाई
बूंदी. बूंदी जिला कलक्ट्रेट के बाहर बैठी बुजुर्ग सीता बाई को मंगलवार को 34 दिन हो गए, लेकिन सरकार का ध्यान नहीं जा रहा।
न ही कोई स्थानीय स्तर पर अधिकारी मदद को तैयार हो रहे। जबकि पीडि़ता प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा की जनसुनवाई में पहुंची तो उन्होंने प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पीडि़ता ने बताया कि देई थाना इलाके के डोकून गांव में जालसाजी करके उसकी जमीन के कागजात छीन लिए। जाली स्टाम्प पत्रों पर हस्ताक्षर करा लिए। बेवा सीता ने बताया कि आरोपी रसूखात वाले होने से कोई सुनवाई नहीं कर रहा। अधिकारी सुनने तक को तैयार नहीं। देई थाना पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज कर इतिश्री कर ली। आरोपी से अब तक स्टाम्प और कागज बरामद नहीं किए। जबकि उक्त मामले में प्रभावी कार्रवाई के लिए कोटा अतिरिक्त संभागीय आयुक्त भी निर्देश दे चुके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो