scriptकोरोना का नहीं डर, बिना मास्क के पहुंच रहे रोगी | Bundi News, Bundi Rajasthan News,No fear of corona,Without a mask,Pati | Patrika News

कोरोना का नहीं डर, बिना मास्क के पहुंच रहे रोगी

locationबूंदीPublished: Nov 24, 2020 07:02:24 pm

भण्डेड़ा. क्षेत्र के बांसी राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को प्राथमिक उपचार के लिए आए रोगियों में अधिकतर रोगी बिना मास्क लगाए उपचार लेते हुए नजर आए।

कोरोना का नहीं डर, बिना मास्क के पहुंच रहे रोगी

कोरोना का नहीं डर, बिना मास्क के पहुंच रहे रोगी

कोरोना का नहीं डर, बिना मास्क के पहुंच रहे रोगी
भण्डेड़ा. क्षेत्र के बांसी राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को प्राथमिक उपचार के लिए आए रोगियों में अधिकतर रोगी बिना मास्क लगाए उपचार लेते हुए नजर आए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को उपचार लेने आए अधिकांश रोगी व उनके तीमारदार बिना मास्क के नजर आए। इनमें कई छोटे बच्चे भी थे। चिकित्साधिकारी के कक्ष में भी चिकित्सक के सामने बैठकर दिखाते हुए रोगियों के चेहरे पर मास्क नहीं था। चिकित्साधिकारी कौशल गोयल ने बताया कि रोगियों को मास्क लगाकर आने को कहा जाता है। फिर भी कुछ रोगी व तीमारदार बिना मास्क के आ जाते है। जब तक केन्द्र पर हमारे पास मास्क उपलब्ध रहते है तो उन्हें मास्क देकर लगवाते है। बिना मास्क लगाकर आने वाले का उपचार नहीं करते है तो शिकायत करतें है कि चिकित्सक उपचार नहीं देते है।


दो माह से रेडियोग्राफर नहीं, कक्ष में लटके ताले
हिण्डोली . कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो माह से रेडियोग्राफर नहीं होने से यहां पर एक्स-रे करवाने के लिए रोगियों व घायलों को अन्यत्र जाना पड़ रहा हैं।
जानकारी के अनुसार 2 माह पहले यहां पर कार्यरत संविदा कर्मी रेडियोग्राफर त्यागपत्र देकर अन्यत्र चला गया। उसके बाद से ही चिकित्सालय में एक्सरे मशीन के कक्ष में ताला लगा हुआ है। यहां पर आने वाले लोगों के चिकित्सक एक्सरे लिखते हैं, लेकिन रेडियोग्राफर नहीं होने से लोगों को बाहर जाकर एक्सरे करवाने पड़ रहे हैं। चिकित्सालय सूत्रों का कहना है कि यहां पर हड्डी व सांस रोग से ग्रस्त रोगियों के अधिक एक्स-रे लिखे जाते हैं। सूत्रों ने बताया कि रेडियोग्राफर के 2 पद रिक्त चल रहे हैं । लेकिन पद रिक्त होने के कारण रोगियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है ।पूर्व में भी कस्बे के युवाओं ने राज्य मंत्री व चिकित्सा मंत्री से रेडियोग्राफर लगाने की मांग की थी। वहीं चिकित्सालय प्रभारी डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति रेडियोग्राफर डिप्लोमा हेतु आवेदन करे तो उसे संविदा पर लगा दिया जाएगा,ताकि लोगों को राहत मिल सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो