scriptअब घर बैठे मिलेगी ऑनलाइन करियर गाइडेंस, 9वीं व 12वीं तक के विद्यार्थी होंगे लाभांवित | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Now you will get online while sitting | Patrika News

अब घर बैठे मिलेगी ऑनलाइन करियर गाइडेंस, 9वीं व 12वीं तक के विद्यार्थी होंगे लाभांवित

locationबूंदीPublished: Apr 10, 2020 05:15:19 pm

कोरोना संक्रमण और सरकार की ओर से घोषित लॉकडाउन के चलते राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद अब विद्यार्थियों को ऑनलाइन करियर गाइडेंस देगा।

अब घर बैठे मिलेगी ऑनलाइन करियर गाइडेंस, 9वीं व 12वीं तक के विद्यार्थी होंगे लाभांवित

अब घर बैठे मिलेगी ऑनलाइन करियर गाइडेंस, 9वीं व 12वीं तक के विद्यार्थी होंगे लाभांवित

अब घर बैठे मिलेगी ऑनलाइन करियर गाइडेंस, 9वीं व 12वीं तक के विद्यार्थी होंगे लाभांवित
बूंदी. कोरोना संक्रमण और सरकार की ओर से घोषित लॉकडाउन के चलते राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद अब विद्यार्थियों को ऑनलाइन करियर गाइडेंस देगा। जी हां! 10 अप्रेल से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को विद्यार्थियों को यूटूयब के माध्यम से लाइव प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक अभिषेक भगोतिया ने आदेश जारी किए।
विभाग के आदेश मिलते ही योजना के क्रियान्वयन को लेकर कार्य योजना तैयार करना शुरू कर दिया। राजीव गांधी करियर गाइडेंस योजना के तहत राज्यभर में विद्यार्थियों को घर बैठे लाइव सेशन से जोड़ा जाएगा। इस करियर गाइडेंस का लाभ कक्षा 9, 11, 10 वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा। इस यूट्यूब का लाइव प्रसारण देखने के लिए विद्यार्थी, शिक्षक और संस्था प्रधान की ओर से लिंक चैनल पर जाकर सदस्यता दी जाएगी।
यह रहेगी व्यवस्था
समग्र शिक्षा अभियान के तहत कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन की घर बैठे सुविधा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को शाम 4 से 5 बजे तक यूट्यूब सीरीज के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी। इस दौरान पोर्टल के उपयोग, करियर प्लानिंग, 10वीं व 12वीं के बाद विषय और विकल्पों के चयन, कॉलेज चयन, विभिन्न परीक्षाओं एवं छात्रवृत्तियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
यह रहेगा कार्यक्रम
-10 अप्रेल को विद्यार्थी करियर पोर्टल से 546 प्रकार के रोजगारन्मुखी अध्ययन के विकल्पों को जान सकेंगे
-14 अप्रेल को 10वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद करियर के विभिन्न विकल्पों
-17 अप्रेल को व्यवसायिक शिक्षा एवं विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में करियर
-21 अप्रेल को अध्यापन के क्षेत्र में करियर के विकल्प
-24 अप्रेल को मेडिकल में करियर ऑप्शन
‘करियर गाइडेंस के लिए प्रारंभ होने से कक्षा 12वीं के बाद संचालित अनेक कोर्स के बारे में घर बैठे जानकारी ले सकेंगे।’
राजेंद्र भारद्वाज, कार्यक्रम समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान, बूंदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो