scriptनर्सिग छात्रों ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Nursing students,Performed,Assigned m | Patrika News

नर्सिग छात्रों ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

locationबूंदीPublished: Jan 24, 2020 01:19:14 pm

एआइआइएमएस के द्वारा लागू भर्ती आरक्षण 80 प्रतिशत महिला व 20 प्रतिशत पुरुष के कानून को वापस लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को नर्सिंग छात्र संगठन ने जिला कलक्टे्रट पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

नर्सिग छात्रों ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

नर्सिग छात्रों ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

नर्सिग छात्रों ने किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन
एआइआइएमएस के द्वारा लागू भर्ती आरक्षण 80 प्रतिशत महिला व 20 प्रतिशत पुरुष के कानून को वापस लेने की मांग
बूंदी. एआइआइएमएस के द्वारा लागू भर्ती आरक्षण 80 प्रतिशत महिला व 20 प्रतिशत पुरुष के कानून को वापस लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को नर्सिंग छात्र संगठन ने जिला कलक्टे्रट पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सीआईबी कमेटी के द्वारा 27 जुलाई 2019 को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नर्सिग स्टॉफ के पदों में भर्ती आरक्षण 80 फीसदी पदों को महिला आवेदकों को व 20 फीसदी पदों को पुरुष नर्सिंग स्टॉफ के लिए आरक्षित करने का प्रस्ताव नर्सिंग कम्युनिटी से चर्चा किए बिना रखा गया जो नर्सिंग स्टाफ के पदों के लिए समान शैक्षणिक योग्यता, मानव सेवा को सर्वोपरि रखते हुए समान कार्य करने वाले कर्मचारियों को एक मात्र ***** के आधार पर भेदभाव पूर्ण नीतियों को लागू किया गया है।
ऐसे में सीआईबी कमेटी के द्वारा लिए गए इस संविधान विरोधी फैसले को वापस लेकर पूर्व में लागू यथावत भर्ती नियम लागू करने के निर्देश जारी किए जाने चाहिए। ज्ञापन देने वालों में सुमित आर्य, गौरव कुमार मीणा, मोहित मीणा, राहुल आसेरी, नरेन्द्र वर्मा, रवि सांखला, अक्षय मीणा, दीपक गोचर, जोधराज, बैरवा, संदीप जडेजा, प्रमोद मीणा, रवीन्द्र मीणा, रघुवीर गोचर, बृजमोहन वर्मा, निर्मल मेघवंश आदि शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो