यह है मामला
नौनिहालों के निवाले पोषाहार वितरण में गड़बड़झाला चल रहा है। कागजों में तो पूरा वितरण बता रहे हैं और विद्यालयों तक आधा ही पहुंच रहा है। लगातार दूसरी बार ऐसे मामले सामने आए है। सरकारी विद्यालयों में पोषाहार योजना के तहत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को दिए जाने के लिए राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ द्वारा विद्यालयों को उपलब्ध कराए कॉम्बो पैकेट में आधी ही सामग्री निकल रही है। पिछली बार भी पैकेट््स कम निकलने की विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा उच्च अधिकारियों को लिखा था। जिस पर अधिकारियों को जांच करनी थी। जांच को ठंडे बस्ते में डालने के कारण ही इस बार तो पैकेट््स में आधी ही सामग्री रख कर पैकेट््स वितरण के विद्यालयों में भेज दिए।
संस्था प्रधानों ने लिखा.....
माणी के उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता ने बताया कि विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए 130 पैकेट व कक्षा 6 से 8 तक बच्चों के लिए 117 पैकेट उपलब्ध कराए हैं। कुल 247 पैकेट््स में से सभी में आधी ही सामग्री निकली है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को मामले जानकारी दे दी। माणी ग्राम पंचायत के ही बूढ़ करवर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने तो कॉम्बो पैकेट््स भी कम निकलने व पैकेट््स में सामग्री कम लगने पर सप्लायर्स को पैकेट््स वापस लौटा दिए। श्रीपुरा विद्यालय व कुम्हारिया के विद्यालयों में भी पैकेट््स में आधी ही सामग्री निकलने की सूचना विभाग अधिकारियों दी है। नैनवा ब्लॉक के कई विद्यालयों में पूर्व में आई शिकायतों का निस्तारण करे बिना फिर कोम्बो पैकेट की सप्लाई जारी है। जिसमें पिछली बार से ज्यादा गड़बड़झाला सामने आया है।
शिक्षक संघ की चेतावनी
शिक्षक संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष सुगनचंद मीणा, मंत्री मोहन प्रजापत व मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने कहा कि इस गड़बड़झाले की तीन दिन में जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन द्वारा सीबीईओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा।