बूंदी

बूंदी उत्सव के बहुरंगी पोस्टर का विमोचन

22 व 23 नवम्बर को मनाए जाने वाले बूंदी उत्सव के बहुरंगी पोस्टर का विमोचन सोमवार को यहां खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, जिला कलक्टर रेणु जयपाल, पुलिस अधीक्षक जय यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ए.यू. खान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने किया।

बूंदीNov 16, 2021 / 07:36 pm

पंकज जोशी

बूंदी उत्सव के बहुरंगी पोस्टर का विमोचन

बूंदी उत्सव के बहुरंगी पोस्टर का विमोचन
22 व 23 नवम्बर को मनेगा उत्सव, खेल राज्यमंत्री चांदना ने किया विमोचन
बूंदी. 22 व 23 नवम्बर को मनाए जाने वाले बूंदी उत्सव के बहुरंगी पोस्टर का विमोचन सोमवार को यहां खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, जिला कलक्टर रेणु जयपाल, पुलिस अधीक्षक जय यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ए.यू. खान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने किया। पोस्टर में बूंदी की ऐतिहासिक 84 खंभों की छतरी एवं प्रस्तुति देते लोक कलाकारों के आकर्षक चित्र दर्शाए गए। इसके साथ ही बूंदी उत्सव में होने वाले कार्यक्रम भी जारी किए गए।

 

 

बैंड प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल की टीम विजेता
लाखेरी. राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की सोमवार को आयोजित कलस्टर स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में स्थानीय मॉडल स्कूल की टीम विजेता रही। जानकारी के अनुसार बूंदी जिला मुखयालय पर आयोजित प्रतियोगिता में कलस्टर के लाखेरी, हिण्डोली, तालेड़ा, जहाजपुर, अजमेर के मॉडल स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। सुबह 11 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में शुरू हुई प्रतियोगिता में 5-5 मिनट का प्रदर्शन सभी टीमों ने किया। दूसरे राउंड फाइनल मुकाबले में लाखेरी व अमजेर की टीम ने भाग लिया। जिसमें लाखेरी की टीम विजेता रही। विजेता टीम के लाखेरी पहुंचने पर शिक्षक परिवार एवं विद्यार्थियों ने उसका स्वागत किया। इस दौरान टीम के कोच दानसिंह मीणा, शिवचरण शर्मा, जगदीश भारती साथ थे।

Home / Bundi / बूंदी उत्सव के बहुरंगी पोस्टर का विमोचन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.