scriptजर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं होने से जनप्रतिनिधियों में बढ़ रहा रोष | Bundi News, Bundi Rajasthan News,of dilapidated roads,not being repair | Patrika News

जर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं होने से जनप्रतिनिधियों में बढ़ रहा रोष

locationबूंदीPublished: Jul 24, 2021 10:35:53 pm

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 नमाना रोड से क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अंथड़ा गांव अरणा माताजी को जोडऩे वाले मार्ग की मरम्मत नहीं होने को लेकर जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है।

जर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं होने से जनप्रतिनिधियों में बढ़ रहा रोष

जर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं होने से जनप्रतिनिधियों में बढ़ रहा रोष

जर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं होने से जनप्रतिनिधियों में बढ़ रहा रोष
रामगंजबालाजी. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 नमाना रोड से क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अंथड़ा गांव अरणा माताजी को जोडऩे वाले मार्ग की मरम्मत नहीं होने को लेकर जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार उक्त मार्ग हाड़ों का पीपल्दा के सामने से बथवाड़ा तक 3 किलोमीटर पूर्णतया ग्रेवल में तब्दील हो गई। वहीं खोत्या गांव के निकट सड़क में गहरे गड्ढे होने से यहां निकलने वाले वाहन चालक आए दिन क्षतिग्रस्त सडक़ में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। उक्त मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुनल मीणा, लीलेड़ा व्यासान सरपंच संतोष साहू, लालपुरा सरपंच बरजी बाई गुर्जर, अन्थड़ा सरपंच संतोष धाकड़, प्रेम शंकर राठौर, श्याम लाल गुजर, रामकैलाश नागर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को कई माह पहले सड़क की मरम्मत कार्य करवाने को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर चेताया था।
जनप्रतिनिधियों ने उक्त सड़क की मरम्मत को लेकर विभाग को 1 महीने का समय दिया था। पंचायत समिति सदस्य सुनल मीणा ने बताया कि विभाग के सहायक अभियंता से कई बार दूरभाष पर वार्ता करने पर ठेकेदार से शीघ्र ही सडक़ की मरम्मत करवाने का भरोसा देते रहे, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो