script

गोकुलपुरा बांध की क्षतिग्रस्त मोरी व सुरक्षा दीवार का कार्य शुरू

locationबूंदीPublished: Jun 02, 2020 09:36:34 pm

हिण्डोली क्षेत्र के गुढ़ा गोकुलपुरा बांध में एक माह पहले हुए गड्ढे को पाटने व बांध को मजबूती देने के लिए सुरक्षा दीवार का कार्य ग्राम पंचायत ने शुरू करवा दिया है।

गोकुलपुरा बांध की क्षतिग्रस्त मोरी व सुरक्षा दीवार का कार्य शुरू

गोकुलपुरा बांध की क्षतिग्रस्त मोरी व सुरक्षा दीवार का कार्य शुरू

गोकुलपुरा बांध की क्षतिग्रस्त मोरी व सुरक्षा दीवार का कार्य शुरू
हिण्डोली. हिण्डोली क्षेत्र के गुढ़ा गोकुलपुरा बांध में एक माह पहले हुए गड्ढे को पाटने व बांध को मजबूती देने के लिए सुरक्षा दीवार का कार्य ग्राम पंचायत ने शुरू करवा दिया है। जानकारी के अनुसार एक माह पहले हुई तेज बारिश के बाद गोकुलपुरा बांध की पाल के पास काफी बड़ा गड्ढा हो गया था। ग्राम पंचायत की मांग पर पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने यहां पर करीब 5 लाख रुपए का बजट स्वीकृति कर टूटे हुए भाग के पास सुरक्षा दीवार व गड्ढे को पाटकर उसमें मिट्टी भरने के कार्य शुरू करवा दिया है।
पंचायत समिति के कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि फिलहाल मोरु के पास हुए गड्ढे की सुरक्षा दीवार का कार्य करवाया जा रहा है। साथ में गड्ढे को पाटने का कार्य करवा दिया है।
बांध की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार को 50 लाख रुपए स्वीकृत कर सुदृढ़ीकरण करवाया जाना चाहिए। बारिश में बांध को खतरे से बचाया जा सके।
ममता राव, सरपंच ग्राम पंचायत गुढा गोकुलपुरा

ट्रेंडिंग वीडियो