बूंदी

महेश नवमी महोत्सव का श्रीगणेश, आयोजन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर

माहेश्वरी पंचायत संस्थान के तत्वावधान में अयोजित 5154 वां महेश नवमी महोत्सव का मंगलवार को चूड़ी बाजार स्थित कन्हैयाजी के मंदिर में गणेश व शिव पूजन से आगाज हुआ।

बूंदीJun 16, 2021 / 09:49 pm

पंकज जोशी

महेश नवमी महोत्सव का श्रीगणेश, आयोजन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर

महेश नवमी महोत्सव का श्रीगणेश, आयोजन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर
बूंदी. माहेश्वरी पंचायत संस्थान के तत्वावधान में अयोजित 5154 वां महेश नवमी महोत्सव का मंगलवार को चूड़ी बाजार स्थित कन्हैयाजी के मंदिर में गणेश व शिव पूजन से आगाज हुआ।
पंचायत संस्थान अध्यक्ष भगवान बिरला, सचिव सुनील जैथलिया ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत से स्नान कराकर शिव परिवार का अभिषेक किया और सामूहिक आरती कर जनकल्याण की कामना की। इस दौरान उपाध्यक्ष महावीर मूंदड़ा, संजय मंडोवरा, शिव तोतला, सुरेश लाठी, कोषाध्यक्ष प्रेम नुवाल, सहसचिव मनीष मंत्री, आयोजन मंत्री नरेश लाठी, हर्षल सोमानी, रितेश मंडोवरा, राहुल लखोटिया, श्याम मूंदड़ा, शिव बहेडिय़ा, राजेश बहेडिय़ा, दौलत बांगड़, महावीर जाजू, आशुतोष बिरला मौजूद रहे । प्रचारमंत्री नारायण मंडोवरा ने बताया कि बुधवार को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एकल नृत्य (सब जूनियर) प्रतियोगिता होगी।
इधर, अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान उत्पन्न विषम परिस्थितियों के मध्य नजर 19 जून को महेश नवमी पर्व मनाने की गाइड लाइन जारी की। जिला माहेश्वरी सभा के जिलाध्यक्ष विजेंद्र माहेश्वरी, जिला मंत्री मोहन तोषनीवाल ने बताया कि सेवा, संकल्प, सहयोग व समर्पण की भावना के अनुरूप सभी इस महोत्सव को घरों में रहकर मनाएंगे। महेश नवमी पर घरों में ध्वज लगाएंगे, घर के द्वार पर रंगोली सजाएंगे, भगवान महेश का पूजन, हवन व आरती करेंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.