सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग प्रत्येक मतदाता करें
पंचायतीराज आम चुनाव-2020 के तीसरे चरण में केशवरायपाटन पंचायत समिति में मतदान के लिए नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण शनिवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुआ।

सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग प्रत्येक मतदाता करें
कानून व्यवस्था और कोविड 19 गाइडलाइन की पालना हो
जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण
बूंदी. पंचायतीराज आम चुनाव-2020 के तीसरे चरण में केशवरायपाटन पंचायत समिति में मतदान के लिए नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण शनिवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि कोविड गाइडलाइन की पालना कराते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदान दिवस के दिन सोशल डिस्टेंस की पालना, सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग प्रत्येक मतदाता करे। केशवरायपाटन क्षेत्र में 14 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर विशेष रूप से मॉनिटरिंग रहे ताकि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि अपने मतदान क्षेत्र का नियमित भ्रमण करेंगे, वहां की संपूर्ण व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर उपलब्ध रहेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर कोविड पेशेंट यदि मतदाता के रूप में आए तो ब्लॉक सीएमएचओ और एसडीएम के सहयोग से सबसे अंत में पीपीइ किट पहनकर मतदान करेंगे। साथ ही मतदान कर्मी यह सुनिश्चित करें कि आने वाले किसी भी कोविड रोगी पर अमिट स्याही का उपयोग नहीं करें, ना ही हस्ताक्षर करवाए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी केशवरायपाटन एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। मास्टर ट्रेनर चंद्रप्रकाश राठौर, राजेन्द्र भारद्वाज और खुमान सिंह ने प्रशिक्षण दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज