scriptछात्र-छात्राओं के चेहरों पर छा गई दोगुनी खुशी | Bundi News, Bundi Rajasthan News,of students,on the faces,double happi | Patrika News

छात्र-छात्राओं के चेहरों पर छा गई दोगुनी खुशी

locationबूंदीPublished: Jul 25, 2021 08:42:02 pm

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का वर्ष 2021 का 12वीं का परिणाम शनिवार को जारी हो गया। इस बार सभी को प्रमोट किया गया है। बोर्ड ने विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग का एक साथ परिणाम जारी किया है।

छात्र-छात्राओं के चेहरों पर छा गई दोगुनी खुशी

छात्र-छात्राओं के चेहरों पर छा गई दोगुनी खुशी

छात्र-छात्राओं के चेहरों पर छा गई दोगुनी खुशी
बूंदी. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का वर्ष 2021 का 12वीं का परिणाम शनिवार को जारी हो गया। इस बार सभी को प्रमोट किया गया है। बोर्ड ने विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग का एक साथ परिणाम जारी किया है।
परिणाम जारी होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरों पर दोगुनी खुशी छा गई। यह पहला अवसर होगा जब सभी विद्यार्थियों को सर्वाधिक अंक मिले। यानी इस बार बिना कोई परीक्षा दिए सभी विद्यार्थियों की बल्ले-बल्ले रही। शहर के विकास नगर लक्ष्यदीप स्कूल में विजय सैनी ने सर्वाधिक अंक हासिल किए, स्कूल के निदेशक मनीष नागपाल ने बधाई दी। बाहरली बूंदी स्थित सनराइज कोचिंग में अंग्रेजी माध्यम में भौतिक शास्ऋ में अनुप्रिया ने 99 अंक, कोमल मीणा ने 98 अंक, खुशी सोलंकी को 95 तथा योगिता चौहान को 91 अंक मिले। कोचिंग के निदेशक मनीष अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।
डीसीआई कोचिंग में अध्ययनरत छात्र अक्षित गौतम एवं भानु मेवाड़ा ने विज्ञान वर्ग में सभी विषयों में 100 प्रतिशत परिणाम प्राप्त किए। कोचिंग में अध्ययनरत छात्र घनश्याम बैरवा ने कृषि संकाय में 98.70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कोचिंग संचालक अशोक कुमार राठौर एवं हनुमान नागर ने बताया कि संस्थान का परिणाम श्रेष्ठ रहा। प्रतिभावान विद्यार्थियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
अव्वल रहे छात्र छात्राओं ने मनाई खुशियां
केशवरायपाटन. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को घोषित कला वर्ग परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। सरस्वती बाल विद्या मंदिर के निदेशक दीनबंधु गौतम ने बताया कि विद्यालय छात्रा वर्षा राठौर पुत्री ओम प्रकाश राठौर ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। छात्र विशाल सैनी ने 94 प्रतिशत, छात्रा मनजिंदर कौर ने 92. 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 10 से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
शत प्रतिशत रहा परिणाम
खटकड़. राउमावि खटकड़ 12वीं कला संकाय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। व्याख्याता रेखा जैन ने बताया कि 26 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। संस्था प्रधान बलबीर सिंह ढाका ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी।
ड्राईंग में सौ प्रतिशत अंक मिले
भण्डेड़ा. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक के छात्र रोहित कुमार शर्मा ने बाहरवीं कला संकाय में ड्राईंग में सौ में से सौ अंक हासिल कर 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो