scriptलापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें, जिला परिषद की बैठक में सीइओ ने दिए निर्देश | Bundi News, Bundi Rajasthan News,On negligence,Take disciplinary actio | Patrika News

लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें, जिला परिषद की बैठक में सीइओ ने दिए निर्देश

locationबूंदीPublished: Sep 24, 2020 07:02:26 pm

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला परिषद स्थित कक्ष में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार की अध्यक्षता में हुई।

लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें, जिला परिषद की बैठक में सीइओ ने दिए निर्देश

लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें, जिला परिषद की बैठक में सीइओ ने दिए निर्देश

लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें, जिला परिषद की बैठक में सीइओ ने दिए निर्देश
बूंदी. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला परिषद स्थित कक्ष में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उन्होंने पावर प्वॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से योजनाओं की कार्यवार विस्तार से समीक्षा की।
सीइओ ने निर्देश दिए कि सभी सक्षम अधिकारी नरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण करें। श्रम नियोजन को बढ़ाए। साथ ही ग्राम पंचायतों की मांग अनुरूप नियमानुसार कार्य स्वीकृत करवाए। योजना में केटेगरी 4 के तहत गरीबों के अधिकाधिक कार्य स्वीकृत करवाए। श्रम नियोजन के फखवाड़ा शुरू के स्थान पर कार्य की मांग अनुसार मस्टररोल जारी हो। विभागीय निर्देशों की शख्ती से पालना करवाए तथा लापरवाही बरतने पर संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करे।
उन्होंने कहा कि विकास अधिकारी लाइन विभागों की ओर से श्रमिकों को उपलब्ध करवाए जा रहे रोजगार की प्रतिदिन समीक्षा करें। साथ ही रेलवे के अधिकारियों से बैठक आयोजित कर नरेगा प्रावधानों से अवगत करवाए। जिले की जिन पंचायतों के राजकीय विद्यालयों में आंगनबाड़ी भवन संचालित हो रहे तथा पोषण वाटिका बनवाई जानी संभव हो, इसके लिए प्रस्ताव सात दिवस में भेजे।
उन्होंने कहा कि एसएफसी पंचम के तहत पंचायतों में करवाए जाने वाले कार्यों में समानता के साथ ही प्राथमिकता तय की जाए। भुगतान डीएससी के माध्यम से ही किए जाए। अम्बेडकर भवन, किसान सेवा केन्द्र सह विलेज नॉलेज सेंटर जिला पंचायत संदर्भ केन्द्रों को शीघ्र पूर्ण करवायें। राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में कार्य कर रहे सुरक्षा गार्डों के अधिकारों का यदि किसी संस्था की ओर से हनन किया जा रहा तो तत्काल नियमानुसार शख्त कार्रवाई करें। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत अप्रारंभ शौचालयों वाली पंचायतों की जांच करवाए। इस दौरान वॉटरशेड के अधीक्षण अभियंता सी.एल. साल्वी, नरेगा एक्सइएन प्रियव्रत सिंह, लेखाधिकारी रामनारायण मीणा, आइसीडीएस विभाग के उप निदेशक भैरू प्रकाश नागर, बूंदी पंचायत समिति की विकास अधिकारी हेमन्त चंदोलिया, तालेड़ा की नीरज शर्मा, हिण्डोली के राजकुमार सोनी आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो