scriptसुगंध दशमी पर जिनालयों में खेई धूप | Bundi News, Bundi Rajasthan News,on the tenth of fragrance,in the Jina | Patrika News

सुगंध दशमी पर जिनालयों में खेई धूप

locationबूंदीPublished: Sep 17, 2021 09:00:32 pm

जिलेभर में जैन समाज की ओर से सुगंध दशमी गुरुवार को मनाई। जिनालयों में धूप खेई गई। शहर के सभी जिनालयों में सायंकाल दोपहर बाद धूप खेने का कार्यक्रम रखा गया।

सुगंध दशमी पर जिनालयों में खेई धूप

सुगंध दशमी पर जिनालयों में खेई धूप

सुगंध दशमी पर जिनालयों में खेई धूप
विश्व को कोरोना महामारी से बचाने की प्रार्थना
जैन समाज ने सादगी से मनाया दशलक्षण पर्व
बूंदी. जिलेभर में जैन समाज की ओर से सुगंध दशमी गुरुवार को मनाई। जिनालयों में धूप खेई गई। शहर के सभी जिनालयों में सायंकाल दोपहर बाद धूप खेने का कार्यक्रम रखा गया। समाज के महिला पुरुष व ब‘चे सज धज के मंदिरों में पहुंचे व धूप खेकर भगवान महावीर से इस संसार को कोरोना महामारी से बचाने की प्रार्थना की। जैन समाज के अध्यक्ष रविंद्र काला व मंत्री संतोष पाटनी ने बताया कि सुगंध दशमी पर समाज के अधिकतर महिला पुरुष व ब‘चों ने उपवास रखा व उत्तम तप धर्म की पालना की।
सातवें दिन उत्तम तप धर्म मनाया
देवपुरा स्थित संभवनाथ दिगबर जैन चौबीसी मंदिर में पर्युषण पर्व के सातवें दिन उत्तम तप धर्म मनाया। इस क्रम में सुबह भक्तों ने प्रभु का अभिषेक व शांतिधारा की। शाम को भक्तामर स्त्रोत व उसके बाद आरती हुई। जानकारी कमल कोटिया व आयुष जैन ने दी।
हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
बूंदी नागदी बाजार स्थित जैन पंचायत भवन में दशलक्षण पर्व के सभी कार्यक्रम सांगानेर से आए पंडित रवि शास्त्री के सानिध्य में हुए। जिसमें सुबह अभिषेक शांतिधारा का सौभाग्य कैलाश चंद, प्रवीण कुमार हरसोरा वालों ने प्राप्त किया। दिन में ब‘चों की कक्षा और शाम को आरती प्रवचन प्रश्न मंच और उसके बाद जैन धर्म पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई।
जूनियर वर्ग में प्रथम लक्षिता कोटिया ,द्वितीय ऊर्वी एवं अरणिमा हरसोरा, तीसरा स्थान आर्या हरसोरा ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर सुनीता हरसोरा ,दूसरे स्थान पर अनीता कोटिया, तीसरा स्थान सरिता चंदेरिया ने प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन मंत्री अनिता हरसोरा ने किया।
जमीतपुरा. कस्बे में गुरुवार को दिगंबर जैन मंदिर में सुबह जलाभिषेक व देवशास्त्र तीष चौबीसी व चौबीस तीर्थंकर भगवान की पूजा की गई। शांति धारा के पूण्यार्जक सुरेंद्र जैन व मनोज जैन रहे। इसके बाद दशलक्षण धर्म की पूजा व उत्तम तप धर्म की पूजा की। शाम को धूप दशमी मनाई। इस दौरान समाज के प्रेमचंद जैन, चंद्र प्रकाश जैन, ओम प्रकाश, प्रकाश चंद जैन, जबू कुमार, सुशील व नेमीचंद मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो