scriptसुरेन्द्र को यातनाएं देने पर फूटा आक्रोश, सौंपा पत्र | Bundi News, Bundi Rajasthan News,On torturing Surendra,Outrage,Assigne | Patrika News
बूंदी

सुरेन्द्र को यातनाएं देने पर फूटा आक्रोश, सौंपा पत्र

ब्राह्मण कल्याण परिषद के सदस्यों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम उपतहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया।

बूंदीAug 05, 2020 / 05:48 pm

पंकज जोशी

सुरेन्द्र को यातनाएं देने पर फूटा आक्रोश, सौंपा पत्र

सुरेन्द्र को यातनाएं देने पर फूटा आक्रोश, सौंपा पत्र

सुरेन्द्र को यातनाएं देने पर फूटा आक्रोश, सौंपा पत्र
पुलिस के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, उच्च स्तरीय जांच की उठाई मांग
कापरेन. ब्राह्मण कल्याण परिषद के सदस्यों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम उपतहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। परिषद अध्यक्ष रिंकू व्यास के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे युवाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अवैध रूप से हिरासत में रखे गए सुरेंद्र शर्मा को यातनाएं देने के मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में आरोप लगाया कि क्षेत्र के चितावा गांव निवासी सुरेंद्र शर्मा को पुलिस ने हत्या के मामले में अवैध रूप से हिरासत में लिया और सुरेंद्र शर्मा के खिलाफ हत्या के घटनाक्रम में पूछताछ के नाम पर अवैध रूप से हिरासत में रखकर अमानवीय यातनाएं दी गई।
परिषद के सदस्यों ने युवक की शीघ्र मदद कर न्याय दिलाने एवं मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष रिंकू व्यास, उपाध्यक्ष हेमंत पंचोली, दीपक शर्मा, गुणवंत गौतम, हर्ष गौतम, महेंद्र शर्मा, मनीष गौतम, प्रदीप शर्मा, प्रद्युम्न गौतम आदि शामिल हैं ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो