scriptखटकड़ में पीएचसी के बाहर नवजात की मौत, जिम्मेदारों ने हाथ तक नहीं लगाया | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Outside PHC in Khatkad,Newborn death, | Patrika News
बूंदी

खटकड़ में पीएचसी के बाहर नवजात की मौत, जिम्मेदारों ने हाथ तक नहीं लगाया

खटकड़ क्षेत्र के देलुन्दा निवासी प्रसूता लाडबाई कहार को अपना साधन कर खटकड़ पीएचसी लाने के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने प्रसूता को नहीं संभाला।

बूंदीMay 17, 2021 / 08:44 pm

पंकज जोशी

खटकड़ में पीएचसी के बाहर नवजात की मौत, जिम्मेदारों ने हाथ तक नहीं लगाया

खटकड़ में पीएचसी के बाहर नवजात की मौत, जिम्मेदारों ने हाथ तक नहीं लगाया

खटकड़ में पीएचसी के बाहर नवजात की मौत, जिम्मेदारों ने हाथ तक नहीं लगाया
पंचायत समिति सदस्य अपने निजी साधन से प्रसूता को खटकड़ भर्ती कराने लाया था
बूंदी. खटकड़ क्षेत्र के देलुन्दा निवासी प्रसूता लाडबाई कहार को अपना साधन कर खटकड़ पीएचसी लाने के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने प्रसूता को नहीं संभाला।
प्रसव के दर्द से तड़पती रही और किसी का दिल नहीं पसीजा। प्रसूता का वाहन में ही प्रसव हो गया था। जब चिकित्सालय के बाहर देर तक मौजूद रहने के बाद भी नहीं संभाला तो नवजात का दम टूट गया। इस मामले में भाजपा नेता रूपेश शर्मा ने दोषी चिकित्सकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि इस मामले को सोमवार को बूंदी आ रहे जिला प्रभारी मंत्री के समक्ष रखेंगे। शर्मा ने बताया कि इस मामले में उन्होंने जिला कलक्टर को भी सूचना देनी चाही, लेकिन फोन पर सम्पर्क नहीं हुआ।
इधर, इस मामले में सीएचसी प्रभारी डॉ. परमानंद मीणा ने बताया कि कर्मचारी मौजूद था। जिसने चिकित्सक को बुला लिया था। मरीज स्वयं की मर्जी से बूंदी के लिए रैफर हो गया।
बूंदी के प्रशासनिक अधिकारियों को बताया, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। चिकित्सक समय पर संभाल लेते तो नवजात की मौत नहीं होती। प्रसूता और नवजात देर तक चिकित्सालय के बाहर पड़े रहे।
रामस्वरूप मीणा, पंचायत समिति सदस्य, बूंदी

Home / Bundi / खटकड़ में पीएचसी के बाहर नवजात की मौत, जिम्मेदारों ने हाथ तक नहीं लगाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो