scriptदस और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बूंदी पहुंचे, आमजन को मिलेगा लाभ | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Oxygen Concentrator, Patient, Corona | Patrika News

दस और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बूंदी पहुंचे, आमजन को मिलेगा लाभ

locationबूंदीPublished: May 16, 2021 06:15:58 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

भारतीय जैन संघटना के मिशन राहत के तहत 10 और ऑक्सीजन कसंट्रेटर शनिवार को बूंदी पहुंचे। यहां सिलोर रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में ऑक्सीन बैंक का कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा व सभापति मधु नुवाल ने उद्घाटन किया।

दस और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बूंदी पहुंचे, आमजन को मिलेगा लाभ

दस और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बूंदी पहुंचे, आमजन को मिलेगा लाभ

बूंदी. भारतीय जैन संघटना के मिशन राहत के तहत 10 और ऑक्सीजन कसंट्रेटर शनिवार को बूंदी पहुंचे। यहां सिलोर रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में ऑक्सीन बैंक का कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा व सभापति मधु नुवाल ने उद्घाटन किया।
बूंदी संघटना को 10 मशीन मिली। शेष बची मशीन भी जल्द बैंक में पहुंचेगी। मशीनें आमजन को उपलब्ध करा रहे। शुरुआत के अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत व प्रदेश महामंत्री अभिषेक संचेती भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। शुरुआत पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर महेंद्र जैन व डॉ.पंकज जैन ने मशीन के बारे में अतिथियों को बताया। प्रदेश सचिव आदित्य भंडारी व अध्यक्ष महेश पाटौदी ने सम्बोधित किया। प्रदेश सचिव भंडारी ने बताया कि विभिन्न दानदाताओं व भामाशाहों के सहयोग बूंदी संघटना के बैंक में 30 मशीनें आ चुकी। यह मशीन सभी वर्गों के लिए केवल होमआइसोलेशन परिस्थितियों में राहत के लिए उपलब्ध होगी। सचिव अशोक जैन ने आभार जताया। इस दौरान कोषाध्यक्ष महेश जैन, महिला अध्यक्ष अनिता हरसोरा, मंत्री पिंकी हरसोरा, राजू भंडारी, अधिवक्ता रमेश भंडारी, मनीष जैन, सुनील पोखरना आदि उपस्थित रहे।

मरीजों के लिए चिकित्सा उपकरण सौंपे
बूंदी. माहेश्वरी समाज के प्रबुद्धजनों ने ‘सेवा परमो धर्म’ के संकल्प के साथ कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने के बाद चिकित्सकीय सलाह के अनुसार अपने घरों में आइसोलेट व उपचाराधीन स्वजातीय मरीजों के लिए विभिन्न चिकित्सा
उपकरण सौंपे।
जगदीश जैथलिया, रेवती रमन बिरला व द्वारका जाजू, महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी अध्यक्ष संजय लाठी व सचिव नारायण मंडोवरा, जगदीश लड्डा ने सेवाभावी व अप्रत्यक्ष भामाशाहों के सहयोग से एक मेडिकल पलंग मय किट, एक व्हील चेयर, दस प्लस ऑक्सिमिटर, दो थर्मल स्केनर व दो रक्तमापचापी यंत्र माहेश्वरी पंचायत संस्थान के अध्यक्ष भगवान बिरला को समाज के लिए समर्पित किए। इस दौरान पंचायत उपाध्यक्ष संजय मंडोवरा व शिव तोतला, भवन के प्रबंधक गौरव माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो