scriptबिरला ने की पहल तो अस्पतालों पर पहुंचे ऑक्सीजन कंसट्रेटर व उपकरण | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Oxygen Contractor, Corona, Infection | Patrika News

बिरला ने की पहल तो अस्पतालों पर पहुंचे ऑक्सीजन कंसट्रेटर व उपकरण

locationबूंदीPublished: May 14, 2021 05:40:11 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल रंग दिखाने लग गई है। बिरला ने गुरुवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीन ऑक्सीजन कंसट्रेटर एवं पांच पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए। भाजपा नेताओं ने इनको चिकित्सालय के कार्यवाहक प्रभारी डॉ. महावीर दीक्षित को सौंपे।

बिरला ने की पहल तो अस्पतालों पर पहुंचे ऑक्सीजन कंसट्रेटर व उपकरण

बिरला ने की पहल तो अस्पतालों पर पहुंचे ऑक्सीजन कंसट्रेटर व उपकरण

केशवरायपाटन. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल रंग दिखाने लग गई है। बिरला ने गुरुवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीन ऑक्सीजन कंसट्रेटर एवं पांच पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए। भाजपा नेताओं ने इनको चिकित्सालय के कार्यवाहक प्रभारी डॉ. महावीर दीक्षित को सौंपे। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से शहर, आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के आम जन को लाभ मिलेगा।
नमाना. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नमाना आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना रोगियों का उपचार के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सी मीटर सहित कई उपकरण गुरुवार को नमाना अस्पताल में उपलब्ध कराए। सभी उपकरण बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने अस्पताल के प्रभारी डॉ राजकुमार चांदना को सौंप दिए। इस दौरान विधायक डोगरा ने कहा कि क्षेत्र के लोग उपचार के लिए परेशान नहीं होने चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कहना है कि कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र की जनता की परेशानी मेरी निजी परेशानी है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार के सामानों की आवश्यकता हो तो उनके कार्यालय में बेझिझक संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान बूंदी तहसीलदार लक्ष्मी नारायण प्रजापत, भाजपा नेता हरिसिंह हाडा, आयुष चिकित्सक अमन सैनी, नमाना पटवारी गिरीश गौतम, ब्लॉक सीएमएचओ पीसी मीणा सहित कई उपस्थित थे।
सात ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिले
तालेड़ा. कोटा बूंदी सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा तालेड़ा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन कंसटे्रटर उपलब्ध कराए। विधायक अशोक डोगरा व तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया ने तालेड़ा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अस्पताल प्रभारी को ऑक्सीजन कंसट्रेटर सौंपे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में किसी मरीज को बिना इलाज के नहीं रहने दिया जाएगा। इस दौरान तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा, उपप्रधान राधेश्याम गुर्जर, भाजपा नेता अनिल जैन, राजेन्द्र चौधरी, हरीश गुप्ता, मांगीलाल वैष्णव मौजूद रहे।
13 ऑक्सीजन सिलेण्डर व 5 बेड कराएंगे उपलब्ध
कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल में अन्य उपकरणों की आवश्यकता बताने पर विधायक अशोक डोगरा ने विधायक कोष से शीघ्र ही 13 ऑक्सीजन सिलेंडर और 5 बेड उपलब्ध कराने की बात कही। इसके अलावा ऑक्सीजन मशीनों की यदि और आवश्यकता होगी तो वह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से बात करके ऑक्सीजन मशीन उपलब्ध करवाएंगे। साथ ही एक नई एंबुलेंस भी उपलब्ध कराने की भी बात कही। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ बी एम मालव को भी कहा कि पांच लाख राशि तक की अन्य चिकित्सा उपकरण अत्यंत आवश्यकता हो वह खरीद कर उसका बिल भिजवा दें। कार्यकर्ताओं ने चिकित्सा अधिकारी डॉ पीसी मालव को तालेड़ा अस्पताल में लगाने की मांग की।
तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पांच पल्स ऑक्सीमीटर मिले
कापरेन. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कापरेन अस्पताल में गुरुवार को तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पांच पल्स ऑक्सी मीटर पहुंचे। अस्पताल में अब आठ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हो चुके हैं। भाजपा नेता मुकेश मीणा ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर कापरेन अस्पताल के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व पल्स ऑक्सी मीटर यहां पहुंचाने के बाद चिकित्सालय प्रभारी डॉ राजेश मीणा को सुपुर्द किए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो