script

पंचायत चुनाव में वनकर्मियों के सामने अपनी ड्यूटी को लेकर असमंजस

locationबूंदीPublished: Jan 19, 2020 10:03:36 pm

पंचायत चुनाव में वनकर्मियों के सामने अपनी ड्यूटी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

पंचायत चुनाव में वनकर्मियों के सामने अपनी ड्यूटी को लेकर असमंजस

पंचायत चुनाव में वनकर्मियों के सामने अपनी ड्यूटी को लेकर असमंजस

बूंदी. पंचायत चुनाव में वनकर्मियों के सामने अपनी ड्यूटी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यहां मामला वन विभाग के 24 कर्मियों से जुड़ा हुआ है। वनकर्मियों का कहना है कि निर्वाचन विभाग व वन विभाग के आदेश ने परेशानी में डाल दिया है। एक ने मतदान दल तो दूसरे ने पुलिस सुरक्षा में ड्यूटी लगा दी है। ऐसे में समझ नहीं आ रहा कि आखिर वे ड्यूटी करें तो कहां। रविवार को गुस्साए वनकर्मी एक जगह ड्यूटी लगाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे, लेकिन अवकाश होने के चलते कोई अधिकारी नहीं मिला। वनकर्मियों ने बताया कि वनरक्षकों की प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण के लिए चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें प्रथम चरण की ड्यूटी करने के बाद द्वितीय व तृतीय चरण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व उपवन संरक्षक ने अलग-अलग आदेश जारी कर दिए हैं। इससे असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वनकर्मी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उनको ड्यूटी के लिए कहां जाना चाहिए। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जोशी से सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया।
-निवार्चन विभाग वनकर्मियों को सुविधा के अनुसार काम में ले सकता है। दो जगह ड्यूटी जैसा कोई मामला ही नहीं है। जहां वनकर्मियों की डयूटी लगी हुई है वहां पर उन्हें भेज दिया गया है।
सुरेश मिश्रा, मंडल वन अधिकारी, बूंदी

ट्रेंडिंग वीडियो