scriptपंचायत आम चुनाव -2020- बूंदी व तालेड़ा पंचायत समिति की 63 पंचायतों में सरपंच पद के लिए 675 नामांकन | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Panchayat General Election,Bundi and | Patrika News

पंचायत आम चुनाव -2020- बूंदी व तालेड़ा पंचायत समिति की 63 पंचायतों में सरपंच पद के लिए 675 नामांकन

locationबूंदीPublished: Jan 20, 2020 09:16:34 pm

पंचायत आम चुनाव – 2020 के तहत तीसरे चरण में जिले की बूंदी एवं तालेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं पंच पदों लिए सोमवार को नाम निर्देशन प्रस्तुत किए गए।

पंचायत आम चुनाव -2020- बूंदी व तालेड़ा पंचायत समिति की 63 पंचायतों में सरपंच पद के लिए 675 नामांकन

पंचायत आम चुनाव -2020- बूंदी व तालेड़ा पंचायत समिति की 63 पंचायतों में सरपंच पद के लिए 675 नामांकन

पंचायत आम चुनाव -2020- बूंदी व तालेड़ा पंचायत समिति की 63 पंचायतों में सरपंच पद के लिए 675 नामांकन
– पंच पदों के लिए 1708 नाम निर्देशन पत्र दाखिल
– नाम वापसी के बाद आज होगी तस्वीर साफ
बूंदी. पंचायत आम चुनाव – 2020 के तहत तीसरे चरण में जिले की बूंदी एवं तालेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं पंच पदों लिए सोमवार को नाम निर्देशन प्रस्तुत किए गए। बूंदी पंचायत समिति की 30 पंचायतों तथा तालेड़ा पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए नाम निर्देश पत्र प्रस्तुत किए गए।
बूंदी पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 368 व पंच पद के लिए 803 तथा तालेड़ा पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 307 एवं पंच पद के लिए 905 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। दोनों पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पद के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार को सुबह 10.30 बजे से होगी। अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं चुनाव प्रतीकों का आवंटन होगा।
बूंदी पंचायत समिति
चुनाव नियंत्रण कक्ष के प्राप्त जानकारी के अनुसार बूंदी पंचायत समिति की पंचायत रामनगर में सरपंच पद के लिए 13, पंच पद के लिए 45, हटट्ीपुरा में सरपंच के 12, पंच के 24, गुढानाथावतान में सरपंच के 13, पंच के 34, मंगाल में सरपंच के 7, पंच के 18 , नीम का खेडा में सरपंच के 7, पंच के 30, उलेडा में सरपंच के 24, पंच के 20, भैरूपुरा में सरपंच के 4, पंच के 15, आमली में सरपंच के 12, पंच के 19, लोइचा में सरपंच के 19, पंच के 23, गरडदा में सरपंच के 9, पंच के 23, नमाना में सरपंच के 10, पंच के 52, धनातरी में सरपंच के 6 , पंच के 12, सिलोर में सरपंच के 30, पंच के 39, कालपुरिया में सरपंच के 6 , पंच के 26 , रामगंज में सरपंच के 23, पंच के 25, दौलाड़ा में सरपंच 13, पंच के 32, गुमानपुरा में सरपंच के 18 , पंच के 30, गादेगाल में सरंपच के 4, पंच के 16 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए।
इसी तरह अंथडा में सरपंच के लिए 9, पंच के लिए 17, लालपुरा में सरपंच के 9, पंच के 22, अजेता में सरपंच के 8 , पंच के 20, रायथल में सरपंच के 16 , पंच के 27, रिहाणा में सरपंच के 7, पंच के 30, ख्यावदा में सरपंच 11, पंच के 24, खटकड में सरपंच के 13, पंच के 52, भैरूपुरा ओझा में सरपंच के 11, पंच के 27, नयागांव में सरपंच के 19, पंच के 24, जावटीकलां में सरपंच के 14, पंच के 15, माटूंदा में सरपंच के 14, पंच के 48 तथा बम्बोरी में सरपंच के 7, पंच के 14 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए।
तालेड़ा पंचायत समिति
तालेड़ा पंचायत समिति की अकतासा पंचायत में सरपंच पद के लिए 4, पंच पद के लिए 26 , अल्फानगर में सरपंच के 6 , पंच के 24, बडूंदा में सरपंच के 9, पंच के 19, बाजड में सरपंच के 17, पंच के 23, बल्लोप में सरपंच के 8 , पंच के 21, बरुंधन में सरपंच के 17, पंच के 40, बुधपुरा में सरपंच के 14, पंच के 6 1, डाबी में सरपंच के 4, पंच के 59, देहित में सरपंच के 4, पंच के 28 , देलूंदा में सरपंच के 5, पंच के 18 , धनेश्वर में सरपंच के 16 , पंच के 28 , डोरा में सरपंच के 3, पंच के 17, गामछ में सरपंच के 5, पंच के 22, गणेशपुरा में सरपंच के 7, पंच के 23, गोपालपुरा बरड में सरपंच के 10, पंच के 18 , जमीतपुरा में सरपंच के 14, पंच के 31, जाखमूण्ड में सरपंच के 11, पंच के 17, जवाहरसागर में सरपंच के 4, पंच के 19, कैथूदा में सरपंच के 19, पंच के 27, खडीपुर में सरपंच के 4, पंच के 24, लाडपुर में सरपंच के 16 , पंच के 23, लक्ष्मीपुरा में सरपंच के 9, पंच के 39, लांबाखोह में सरपंच के 8 , पंच के 35, लीलेडा व्यासान में सरपंच के 5, पंच के 19, नोताडा भोपत में सरपंच के 10, पंच के 20, रघुनाथपुरा में सरपंच के 14, पंच के 17, राजपुरा में सरपंच के 12, पंच के 18 , सींता में सरपंच के 7, पंच के 23, सुवासा में सरपंच के 6 , पंच के 30, सूतडा में सरपंच के 10, पंच के 35, तालेडा में सरपंच के 17, पंच के 45, तीरथ में सरपंच के 5, पंच के 31 तथा ठीकरिया चारणान में सरपंच पद के लिए 7 एवं पंच पद के लिए 25 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो