पंचायतीराज आम चुनाव - 2020, द्वितीय चरण के तहत नैनवां में मतदान कल, मतदान दल रवाना
बूंदी जिले में पंचायतीराज आम चुनाव-2020 के द्वितीय चरण के लिए मतदान 27 नवंबर को नैनवां पंचायत समिति में होगा। इसके लिए बूंदी के हायर सैकेंडरी स्कूल मैदान से मतदान दल रवाना होना शुरू हो गए ।

बूंदी. बूंदी जिले में पंचायतीराज आम चुनाव-2020 के द्वितीय चरण के लिए मतदान 27 नवंबर को नैनवां पंचायत समिति में होगा। इसके लिए बूंदी के हायर सैकेंडरी स्कूल मैदान से मतदान दल रवाना होना शुरू हो गए। मतदान दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता की अगुवाई में प्रशिक्षण दिया गया। इनमें 19 पंचायत समिति सदस्यों तथा जिला परिषद सदस्य पदों के लिए वार्ड संख्या 17,18,19,20 एवं वार्ड 21 (आंशिक) के निर्वाचन के लिए मतदान होगा। मतदान सुबह 730 बजे शुरू हो जाएगा। मतदान के दौरान कोरोना गाइड लाइन की पालना करनी होगी। मतदान केन्द्र पर आने वाले मतदाताओं को मास्क पहनकर आना होगा। साथ ही मतदान केन्द्र में सोशल डिस्टेसिंग की पूरी पालना करते हुए सुरक्षित तरीके से मतदान कराया जाएगा।
179 मतदान केन्द्रों पर 1.31 लाख मतदाता करेंगे मतदान
नैनवां पंचायत समिति में मतदान के लिए 179 मतदान केन्द्र बनाए गए। इन मतदान केन्द्रों पर 1 लाख 31 हजार 420 मतदाता मतदान करेंगे। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए 11 जोनल एवं 4 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज