script

हिण्डोली व नैनवां पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में इन्हें सौंपी सरपंचाई

locationबूंदीPublished: Jan 23, 2020 11:46:19 am

Submitted by:

Narendra Agarwal

पंचायतीराज चुनाव-2020 के दूसरे चरण में हिण्डोली व नैनवां की 75 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए बुधवार को मतदान हुआ। देर रात नतीजे घोषित किए गए।

हिण्डोली व नैनवां पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में इन्हें सौंपी सरपंचाई

हिण्डोली व नैनवां पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में इन्हें सौंपी सरपंचाई

बूंदी. हिण्डोली. नैनवां. पंचायतीराज चुनाव-2020 के दूसरे चरण में हिण्डोली व नैनवां की 75 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए बुधवार को मतदान हुआ। देर रात नतीजे घोषित किए गए। नतीजे आते ही उत्सवी माहौल हो गया। ग्रामीणों ने जगह-जगह जुलूस निकाले। सरपंचों को मालाओं से
लाद दिया।
मतदान को लेकर सुबह से ही खासा उत्साह बना रहा। पोलिंग बूथों पर कतारें लग गई, जो रात तक रही। हिण्डोली पंचायत समिति की मांगलीकलां ग्राम पंचायत में तो रात साढ़े दस बजे तक वोट पड़े। यहां सुबह से ही मतदान की गति धीमी रही। वोट देने के लिए महिला-पुरुष उत्साह के साथ पहुंचे। महिलाएं गीत गाते हुए आती दिखाई पड़ी। वही युवाओं ने लोगों को घर-घर जाकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया। नैनवां पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में 83.09 व हिण्डोली पंचायत समिति में 85.24 फीसदी वोट डले। हिण्डोली पंचायत समिति की 42 पंचायतों में सरपंच पद के लिए 295 व पंच पद के लिए 1238 तथा नैनवां पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 250 तथा पंच पद के लिए 835 प्रत्याशी मैदान में थे।


हिण्डोली-नैनवां में अध्यक्ष हारे
हिण्डोली और नैनवां में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों को हार झेलनी पड़ी। हिण्डोली ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश शर्मा बड़ौदिया से चुनाव लड़े थे जो हार गए। इसी प्रकार नैनवां ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन के समर्थित प्रत्याशी कौशल चुनाव हार गए। करवर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश जिंदल की पत्नी भी सरपंच का चुनाव हार गई।

हिण्डोली पंचायत समिति में यह बने सरपंच
हिण्डोली में मंजू बाई, पेच की बावड़ी में सीमा देवी, पगारां में उमादेवी मीणा, काछोला में कौशल्या गुर्जर, गुढ़ा गोकुलपुरा में ममता राव, टोंकड़ा में ललिता मीणा, चेता में भोलाशंकर गुर्जर, सहसपुरिया में द्वारिका गुर्जर, चतरगंज में सुमन गुर्जर, बड़ौदिया में राधेश्याम गुप्ता, तालाबगांव में अनिता मेघवाल, सथूर में सोनिया सैनी, थाना में शिवजीराम मीणा, विजयगढ़ में प्रेम बाई सेन, ओवण में सुमिता मीणा, बसोली में महावीर राठौर, नेगढ़ में नरेन्द्र सिंह सोलंकी, खेरखटा में बादाम बाई, खीण्या में राजकुमार मीणा, गुढ़ाबांध में मीना गुर्जर, डाटूंदा में सीताराम गुर्जर, अलोद में रामेश्वर दयाल मेघवाल, अणदगंज में मुकेश कुमावत, दबलाना में रणजीत सिंह सोलंकी, धाभाइयों का नयागांव में आशा वर्मा, रामचंद्र जी का खेड़ा में मदनलाल मीणा, डाबेटा में राजकंवर, रानीपुरा में उर्मिला गुर्जर, सांवतगढ़ में रामसिंह, रोणिजा में शरमा बाई, छाबडियों का नयागांव में सीमा बाई, मेंडी में कैलाश कंवर, धोवड़ा में बृजराज सिंह हाड़ा, भवानीपुरा में श्यामबाबू कंजर, उमर में धनराज सैनी, रोशंदा में बलवीर सेन, थाना में शिवजीराम, बडग़ांव में सीताराम वर्मा, गोठड़ा में राखी, ठीकरदा में रजनीश सैनी, आकोदा में शोजी गुर्जर, मांगलीकला में हेमराज गुर्जर बड़ानयागांव में मनजीत कौर सरपंच बने।


नैनवां पंचायत समिति में यह बने सरपंच
नैनवां पंचायत समिति की बाछोला में कमला बाई मीणा, जैतपुर में रामकिशन गुर्जर, डोकून में सुगना बाई, दुगारी में रामलाल खींची, गुढ़ासदावर्तिया में भंवरलाल मीणा, गुढ़ादेवजी पुष्पेन्द्र मीणा, केथूदा में बसंती बाई, फूलेता में आशाराम, आंतरदा में मेघराज, कोलाहेड़ा में राम बाई, मोडसा में जनता बाई, सादेड़ा में कैलाश सैनी, भजनेरी में जितेन्द्र कुमार, बांसी में सत्यप्रकाश शर्मा, जरखोदा में महावीर नागर, देई में चन्द्रकला नागर, माणी में सम्पत बाई, बालापुरा में पिंकी मीणा, पीपल्या में विनोद जैन, गंभीरा में जगत सिंह, करवर में दीपमाला नागर, सिसोला में धर्मराज, खजूरी में रेश्म बाई, डोडी से रामप्यारी, रजलावता से रामस्वरूप, सहण में धोली बाई, बामनगांव में नर्मदा बाई, मरां में बीना बाई, सुवानिया में रमेशी बाई, तलवास में संजय बाई, खानपुरा में माया नागर, समीधी में गंगा बाई, जजावर रामप्रकाश नागर सरपंच बने।

ट्रेंडिंग वीडियो