script

पंचायतीराज आमचुनाव – 2020 : दूसरे चरण में नैनवां पंचायत समिति में पड़ रहे वोट

locationबूंदीPublished: Nov 27, 2020 12:32:04 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

पंचायतीराज आम चुनाव-2020 के द्वितीय चरण में जिले की नैनवां पंचायत समिति में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए शुक्रवार को सुबह से मतदान शुरू हो गया।

पंचायतीराज आमचुनाव - 2020 : दूसरे चरण में नैनवां पंचायत समिति में पड़ रहे वोट

पंचायतीराज आमचुनाव – 2020 : दूसरे चरण में नैनवां पंचायत समिति में पड़ रहे वोट

बूंदी. पंचायतीराज आम चुनाव-2020 के द्वितीय चरण में जिले की नैनवां पंचायत समिति में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए शुक्रवार को सुबह से मतदान शुरू हो गया। सुबह आधा दर्जन जगहों पर मशीनें खराब होने पर उन्हें बदला गया। ऐसे में 8 बजे मतदान शुरू हो सका। सादेड़ा, दुगारी व जरखोदा में मशीनों को तकनीशियन ने पहुंचकर ठीक किया। अधिकतर मतदान केंद्र पर कोरोना महामारी का भय साफ दिखाई पड़ रहा है। वोट डालने आ रहे लोग सामाजिक दूरी बनाकर खड़े हैं। दोपहर तक मतदाताओं में उत्साह कम रहा है। मतदान केद्रों के बाहर हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी भी जायजा लेने पहुंच रहे हैं। नैनवां पंचायत समिति में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन के लिए 1 लाख 31 हजार 420 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए 179 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। नैनवां पंचायत समिति में 19 सदस्यों के लिए 45 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। साथ ही 5 जिला परिषद सदस्यों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो