
रास्ता ठीक नहीं, आधा दर्जन परिवार झेल रहे संकट
रास्ता ठीक नहीं, आधा दर्जन परिवार झेल रहे संकट
नोताडा . नोताडा धरावन ग्राम पंचायत की मालिकपुरा गांव में तेजाजी महाराज के थानक के सामने की गली में रास्ता ठीक नहीं, ऐसे में आधा दर्जन परिवार संकट झेल रहे। ग्रामीण महेंद्र मीणा, भोजराज मीणा, रामगोपाल, धनराज ने बताया कि इस रास्ते पर खरंजा निर्माण की कई बार मांग की, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। गली में पानी भरने से अब कीचड़ हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें इस समस्या से निजात मिलनी चाहिए।
सड़क का निर्माण छोड़ा अधूरा, ग्रामीण परेशान
आकोदा . क्षेत्र के बोरदा गांव में नालियों का निर्माण नहीं होने से गलियों में कीचड़ की परेशानी दूर नहीं हो रही। बुधवार को ग्रामीणों ने मुख्य रास्ते पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। इंकलाब विकास दल के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय लाल गुर्जर ने बताया कि नालियां नहीं होने से घरों का पानी सड़क पर बह रहा है। ग्राम पंचायत नालियों का निर्माण कराएं। इस जगह पर पक्की सडक़ प्रस्तावित बताई, लेकिन ठेकेदार ने माताजी के स्थान से नहर तक का हिस्सा छोड़ दिया। ग्रामीण मुकेश गुर्जर, देवलाल गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, ओमप्रकाश गुर्जर, देवराज गुर्जर, महावीर गुर्जर ने बताया कि छोड़ी गई सड़क का निर्माण जल्द पूरा हों।
Published on:
25 Nov 2021 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
