scriptयहां पेट्रोल के दामों ने जड़ा शतक…देखें इस कीमत पर बिका पेट्रोल व डीजल | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Petrol prices hit a century here,View | Patrika News
बूंदी

यहां पेट्रोल के दामों ने जड़ा शतक…देखें इस कीमत पर बिका पेट्रोल व डीजल

बूंदी में पेट्रोल के दाम सौ रुपए पार कर गए। तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल के दाम में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इसके साथ ही बूंदी में पेट्रोल के दाम बढकऱ 100.85 रुपए प्रति लीटर हो गए। जबकि डीजल 94.03 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया।

बूंदीJun 03, 2021 / 08:38 pm

पंकज जोशी

यहां पेट्रोल के दामों ने जड़ा शतक...देखें इस कीमत पर बिका पेट्रोल व डीजल

यहां पेट्रोल के दामों ने जड़ा शतक…देखें इस कीमत पर बिका पेट्रोल व डीजल

यहां पेट्रोल के दामों ने जड़ा शतक…देखें इस कीमत पर बिका पेट्रोल व डीजल
लगातार बढ़ रहे दाम, आम जन की बढ़ रही मुश्किलें
बूंदी. बूंदी में पेट्रोल के दाम सौ रुपए पार कर गए। तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल के दाम में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इसके साथ ही बूंदी में पेट्रोल के दाम बढकऱ 100.85 रुपए प्रति लीटर हो गए। जबकि डीजल 94.03 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल 100.85 रुपए एवं डीजल 93.78 रुपए था। लगातार बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी। लोगों ने बताया कि पहले ही कोरोना की मार झेल रहे हैं। इस अवधि में लॉकडाउन व अन्य पाबंदियों के कारण काम धंधे प्रभावित हुए है। लोगों को अपनी रोजी-रोटी की चिंता सता रही है। ऊपर से तेल के बढ़ते दामों ने रही सही कसर पूरी कर दी। लोगों ने कहा कि बाहर निकलने के लिए साधन की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में बजट गड़बड़ा गया है।
सरकार रोके इसे
शहर के वाहन चालकों से इसे लेकर चर्चा की तो सभी ने कीमतों पर रोक लगाने की बात कही। बाइक ठेले पर सब्जी बेचने वाले महेन्द्र कुमार, ऑटो चालक सुनील सिंह एवं चाय की थड़ी लगाने वाले मुकेश सैनी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों का लगातार बढऩा ठीक नहीं। पहले कई-कई माह बाद कीमतें बढ़ती थी। अब रोज कीमत का बढऩा आमआदमी के साथ कुठाराघात साबित हो रहा।
यों चढ़ रहा दामों का ग्राफ
तारीख पेट्रोल डीजल
28 मई 100.00 93.20
29 मई 100.27 93.50
30 मई 100.27 93.50
31 मई 100.58 93.78
1 जून 100.58 93.78
2 जून 100.85 94.03
रुपए प्रतिलीटर।

Hindi News / Bundi / यहां पेट्रोल के दामों ने जड़ा शतक…देखें इस कीमत पर बिका पेट्रोल व डीजल

ट्रेंडिंग वीडियो