scriptपौधारोपण कर हरयाळो राजस्थान का शुभारम्भ किया | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Plantation,harayaalo raajasthaan,Laun | Patrika News

पौधारोपण कर हरयाळो राजस्थान का शुभारम्भ किया

locationबूंदीPublished: Aug 10, 2020 06:48:07 pm

हरयाळो राजस्थान के तहत रविवार को कस्बे के रायसागर बालाजी के परिसर में सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया।

पौधारोपण कर हरयाळो राजस्थान का शुभारम्भ किया

पौधारोपण कर हरयाळो राजस्थान का शुभारम्भ किया

पौधारोपण कर हरयाळो राजस्थान का शुभारम्भ किया
नैनवां. हरयाळो राजस्थान के तहत रविवार को कस्बे के रायसागर बालाजी के परिसर में सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया। बजरंगदल दल के जिला संयोजक लक्की चौपड़ा, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष शेखर व्यास, दुर्गाशंकर सैनी, विक्रम चौहान, राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के तहसील अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, गणेश शर्मा, नीरज शर्मा सहित अन्य लोगों ने पौधारोपण किया तथा पौधों की सुरक्षा का भी संकल्प लिया।
लाखेरी. मीणा समाज द्वारा रविवार को राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान एवं आदिवासी दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण कर उनके सार संभाल की जिम्मेदारी ली। दोपहर बाद मेगा हाइवे स्थित समाज के धार्मिक स्थल पर बूंदा आदिवासी मीणा समाज की संस्था के उपशाखा के संगठन के पदाधिकारी एवं समाजबंधुओं ने पीपल का पौधा लगाकर पौधारोपण की शुरूआत की। बाद में 21 अन्य पौधे भी लगाए। इसके साथ हीबिरसा मिशन के साथ 301 पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा होने पर समाज के लोगों ने मिशन का समापन किया। इस दौरान मनोनीत पार्षद सुनील मीणा, सरपंच बुद्धि प्रकाश मीणा, रिंकू मीणा, पवन मीणा, मनोज मीणा, भरत मीणा, धनराज मीणा, राधेश्याम मीणा, कुंजबिहारी मीणा, श्याम मीणा, राजेश्वरी मीणा सहित मीणा समाज के लोग उपस्थित थे।
करवर. कस्बे में जरखोदा रोड़ पर स्थित पीली के बालाजी मन्दिर परिसर में हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत राष्ट्रीय सामाजिक समरसता संगठन के कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। इस दौरान बाबा बजरंगदास, युधिष्ठिर नागर, प्रमोद धाकड़,अशोक नागर, धर्मराज मौजूद थे। इधर विश्व आदिवासी दिवस पर चिकित्सक रघुवीर सिंह मीणा, हेमराज मीणा, विजेंद्र मीणा आदि ने पौधारोपण किया।
देई. राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागरिया बस्ती धुकल्या की कुई पर नवयुवकों ने पौधारोपण किया। जितेन्द्र मीना ने बताया कि आदिवासी दिवस पर डेलपुरा निवासी बन्टी मीना, विनोद मीना, रोहित मीना द्वारा पौधारोपण किया गया।
रामगंजबालाजी. ग्राम पंचायत जावटी कलां में हरयाळो राजस्थान के तहत ग्राम वासियों ने तालाब की पाल पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच महावीर सीनम, प्रहलाद राठौर पवन राठौड़, रूप नारायण सिंह, मनीष गुर्जर, लोकेश रेगर, रमन मीणा आदि मौजूद रहे।
जजावर. कस्बे के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता सीसोला पंचायत सरपंच धर्मराज मीणा ने की। कार्यक्रम में अधिक से अधिक पौधे लगाने पर जोर दिया। इस दौरान समाजसेवी मधु नागर, श्योजीराम बैरवा, राकेश नागर, अभिताभ वर्मा, ओम नागर आदि मौजूद रहे।
भण्डेड़ा. कस्बे के निकट धार्मिक स्थल रावला कुंआ बालाजी के परिसर में पहुंचकर रविवार को युवाओं ने श्रमदान करके पौधारोपण किया। इस दौरान परिसर में सुरेंद्र साहू, नीमलाल गुर्जर, महेंद्र साहू, मनीष सैन व जैकी गौत्तम मौजूद रहे।
खटकड. कस्बे में रविवार को चारभुजा नाथ मंदिर परिसर व हाट चौक में युवाओं ने आधा दर्जन पौधे रोपे। लक्की व्यास ने बताया कि इनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान कमलेश शर्मा ,अक्षय शर्मा, विशाल सैन, अरुण गोस्वामी ,राहुल शर्मा ,त्रिभुवन गौतम ,सहित मौजूद रहे।
बड़ाखेड़ा. कस्बे की रैबारपुरा बस्ती में स्थित कल्याण वाटिका परिसर में कल्ला जी महाराज के स्थान पर रैबारी समाज के सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने पौधारोपण किया। इस दौरान रैबारी समाज के संभागीय महामंत्री रामभगत रायका, हुकूमचन्द, रूपचन्द, नन्द लाल, कालू,गोपाल, राकेश गजऩी,देवेश, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो