scriptजगह जगह हुआ पौधारोपण, लिया सुरक्षा का संकल्प | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Plantation in place,Resolution of sec | Patrika News

जगह जगह हुआ पौधारोपण, लिया सुरक्षा का संकल्प

locationबूंदीPublished: Aug 13, 2020 07:00:33 pm

राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पौधारोपण कर सार संभाल की जिम्मेदारी ली।

जगह जगह हुआ पौधारोपण, लिया सुरक्षा का संकल्प

जगह जगह हुआ पौधारोपण, लिया सुरक्षा का संकल्प

जगह जगह हुआ पौधारोपण, लिया सुरक्षा का संकल्प
लाखेरी.राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पौधारोपण कर सार संभाल की जिम्मेदारी ली। दोपहर बाद विद्यालय परिसर में आयोजित सादे समारोह में शिक्षकों व शाला समिति के सदस्यों ने पीपल का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। बाद में आधा दर्जन अन्य पौधे लगाकर उनके सार संभाल की जिम्मेदारी ली। इस दौरान ओमप्रकाश शर्मा, कृष्ण कुमार, श्मशेर सिंह, लालचंद सुमन, बनवारी सेनी, देवकीनंदन पांडे आदि उपस्थित थे।
बड़ाखेेड़ा. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत ग्राम पंचायत लबान की ओर से पौधारोपण का कार्य चल रहा है। आदिवासी दिवस से ही सरपंच बुद्धिप्रकाश मीणा के नेतृत्व में सार्वजनिक श्मशान घाट, बाबा छप्पन जी के स्थान पर विद्यालय आदि स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है। शुरुआत में 105 पौधे लगाए गए। इस दौरान रवि मीणा, मनोज मीणा, रमेश मीणा, मुकेश गुर्जर, सीताराम, गिरिराज, शिवशंकर, रोहित आदि युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुवासा. सुवासा पंचायत के खलून्दा गांव के श्मशान स्थल पर बुधवार को सुवासा सरपंच प्रियंका गोस्वामी ने एक पौधा लगााकर कार्यक्रम की शुरुआत की। बाद में सभी अतिथियों ने 500 पौधे लगाए। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के जिलाध्यक्ष जगदीश प्रजापति ने बताया कि मुख्य अतिथि तालेड़ा काग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शहाबुदीन जैड तालेड़ा पूर्व उपप्रधान नरेन्द्र पूरी विशिष्ट अतिथि कृषि उपज मंडी के पूर्व वाइस चेयरमैन ब्रह्मान्नद मीणा सुवासा उपसरपंच प्रेम शंकर सुमन समाजसेवी धनराज प्रजापति महादेव मीणा ने की।
बड़ानयागांव. क्षेत्र के ग्राम ढाकनी में सिद्धेश्वर महादेव के स्थान पर बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राजस्थान पत्रिका के हरयात्रो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान 21 पौधे लगाए गए। कालूलाल भाट नरेश मीणा महेंद्र कुमावत तेजमल कुमावत भगवान मीणा प्रवीन भाट लोकेश मीणा आदि ने पौधे रोपे।
डाबी. कृष्ण जन्मोत्सव को भाजपा जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम बैरागी ने मंगलम पेट्रोलियम राणा जी का गुढ़ा परिसर में पीपल का पौधा लगाकर मनाया। उपाध्यक्ष ने पौधारोपण के साथ ही इनसे होने वाले फायदों पर भी प्रकाश डाला और लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करने की अपील भी की।
लबान. कस्बे पर हरयाळो राजस्थान के तहत मंगलवार को युवाओं ने बाबा छप्पन जी के प्रागंण, श्मशान घाट एवं स्कूल खेल मैदान पर तकरीबन 105 पौधे लगाए। सरपंच बुद्धि प्रकाश मीणा के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में रवि मीणा, मनोज मीणा, योगेंद्र मीणा, रमेश, मुकेश गुर्जर, सीताराम मीणा, गिरिराज योगी, मुकेश, सत्तू, शिवशंकर मेहरा, गिर्राज बैरवा, प्यारे मोहन, रोहित आदि दो दर्जन युवा मौजूद थे।
भण्डेड़ा. राजस्थान पत्रिका की मुहिम हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत क्षेत्र के बांसी राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को शाला परिवार ने मिलकर एसएमसी अध्यक्ष की मौजूदगी में पौधारोपण किया। यहां एक घंटे श्रमदान कर 50 पौधे रोपे गए। इस दौरान शाला प्रधानाध्यापक श्योजीलाल मीणा, शालाध्यापक बुद्धिप्रकाश मीणा, रामलक्ष्मण गुर्जर, शिक्षिका रुबीना बानो, सीमा शर्मा, आशा जैन व विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष घीसी बाई मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो