scriptविभिन्न प्रजातियों के रौपे पौधे, आमजन को बांटे मास्क | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Plantation, Mask, Reception, Guest | Patrika News

विभिन्न प्रजातियों के रौपे पौधे, आमजन को बांटे मास्क

locationबूंदीPublished: Apr 10, 2021 06:28:43 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

एनएसयूआई के 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। यहां राजकीय महाविद्यालय में पौधारोपण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति मधु नुवाल थी।

विभिन्न प्रजातियों के रौपे पौधे, आमजन को बांटे मास्क

विभिन्न प्रजातियों के रौपे पौधे, आमजन को बांटे मास्क

एनएसयूआई का 51वां स्थापना दिवस
बूंदी. एनएसयूआई के 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। यहां राजकीय महाविद्यालय में पौधारोपण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति मधु नुवाल थी। अध्यक्षता पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि जितेंद्र शर्मा एवं राजीव लोचन गौतम रहे। महाविद्यालय परिसर में अतिथियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष मयंक सुवालका व छात्रसंघ महासचिव महेंद्र मीणा ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रदेश महासचिव यासीन कुरैशी और एनएसयूआई प्रदेश सचिव हितेश खींची ने सम्बोधित किया। इस मौके पर मास्क वितरण भी किया गया। इस दौरान सभी ने राष्ट्र निर्माण और छात्र- छात्राओं के हितों के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहने की शपथ ली। इस अवसर पर आकाश सुवालका, आकाश सक्सेना, गजेंद्र सिंह, अक्षय जांगिड़, मानवेंद्र सिंह, नदीम अंसारी, विजय पूरी, आदिल खान, सौरभ वर्मा आदि मौजूद रहे।
खेल अकादमी में चयन के लिए स्पर्धा 19-20 को
बूंदी. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से संचालित खेल अकादमियों में खिलाडिय़ों के चयन के लिए संभाग स्तर पर 19 व 20 अप्रेल को चयन स्पर्धा होगी। बालक वर्ग में बास्केटबॉल, हैंडबॉल, एथलेटिक, साइक्लिंग, तीरंदाजी, हॉकी, फुटबॉल, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल तथा बालिका वर्ग में हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक, तीरंदाजी, बास्केटबॉल, हैंडबॉल खेलों में संचालित अकादमियों की चयन स्पद्र्धा संभाग स्तर पर होगी। जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी 12 अप्रेल तक जिला खेल अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र राजस्थान क्रीड़ा परिषद की वेबसाइट पर डाउनलोड किया जा सकता है। खिलाड़ी की आयु बालक वर्ग में न्यूनतम 13 व अधिकतम 16 वर्ष और बालिका वर्ग में 13 व 17 वर्ष है। बास्केटबॉल बालक सीनियर वर्ग में न्यूनतम 18 व अधिकतम 20 वर्ष है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो