scriptपौधरोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Planted,Security resolution | Patrika News

पौधरोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प

locationबूंदीPublished: Aug 11, 2020 06:17:28 pm

उपखंड की रजलावता ग्राम पंचायत के आरण्या गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को हरित प्रदेश अभियान के तहत 111 पौधे रोपे गए।

पौधरोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प

पौधरोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प

पौधरोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प
नैनवां. उपखंड की रजलावता ग्राम पंचायत के आरण्या गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को हरित प्रदेश अभियान के तहत 111 पौधे रोपे गए। प्रधानाध्यापक मुकेशकुमार पोटर, अध्यापक कन्हैयालाल पोटर, कृष्णकुमार शर्मा व देवकीनन्दन आचार्य व ग्रामीणों ने पौधारोपण किया।
1 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य
लाखेरी. उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा द्वारा राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के तहत एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य का संकल्प लिया गया। दोपहर बाद गांव से लगवा पंचायत की तीन से चार हजार बीघा चरागाह भूमि में ग्राम पंचायत सरपंच प्रदीप सिंह हाडा ने नीम का पौधा लगाकर पौधारोपण की शुरुआत की। बाद में अन्य ग्रामीणों ने भी पौधे लगाए। सरपंच हाडा ने बताया कि चरागाह विकास कार्यक्रम के तहत पंचायत की चरागाह भूमि में इस बरसाती सीजन में एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान हेमराज मीणा, वार्ड पंच सोनू मीणा,रमेश खंडेलवाल, बंसी मीणा, हारून मोहम्मद, रामहेत गोचर, राजेन्द्र चौबदारसहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
नोताड़ा. कस्बे में रविवार को राजस्थान पत्रिका के हरयाळों राजस्थान अभियान के तहत रघुनाथपुरा रोड स्थित बालाजी की बावड़ी पर श्याम मित्र मण्डल की ओर से पौधारोपण किया गया। इस दौरान डेढ़ दर्जन पौधे लगाए गए।
इस दौरान रघुनाथजी महाराज मठ मन्दिर के महन्त महेन्द्र दास महाराज, सरपंच रामदेव पहाडिय़ा, मुकेश बोहरा, हरिओम गोस्वामी, श्याम गोस्वामी, मांगीलाल मीणा, सावरिया गोचर, मनोज वैष्णव आदि मौजूद रहे।
बड़ाखेड़ा. राजस्थान पत्रिका हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत कस्बे में ग्राम पंचायत के तत्वावधान में पादेश्वर महादेव मंदिर परिसर के पास बंजर पड़ी भूमि पर 100 पौधे लगाए।
सरपंच प्रदीप सिंह हाडा के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में हेमराज मीणा, राजेश खण्डेलवाल, राजेंद्र चौबदार, हारून मोहम्मद, ओमशंकर मीणा, धर्मराज, दीपेश आदि मौजूद रहे।
कापरेन. क्षेत्र के कोडक्या गांव में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत युवाओं ने पौधारोपण किया। ग्रामीण युवाओं ने गांव के धार्मिक स्थल सगसजी के बाग में 21 पौधे लगाए। इस दौरान बालमुकुंद गुर्जर, शिवा गुर्जर, नीरज गुर्जर अंकुश गुर्जर, प्रियांशु गुर्जर हिम्मत राज गुर्जर, बंटी योगी, रामराज गुर्जर, दुर्गाशंकर गुर्जर आदि मौजूद रहे।
लगाए दो सौ पौधे
हिण्डोली. क्षेत्र के पायरा के निकट घाटी का देवनारायण परिसर में सोमवार को हरित प्रदेश अभियान के तहत देव नारायण सेवा समिति द्वारा दो सौ पौधे लगाए।
समिति अध्यक्ष नरोत्तम दास महाराज के सानिध्य में पौधे लगाए। इस दौरान समिति सदस्य व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व सरपंच रामलाल गुर्जर ,शंकर लाल गुर्जर ,विकास शर्मा आदि मौजूद रहे।
तालेड़ा. भरता बावड़ी में औघड़ बाबा मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान पुष्पेन्द्र मेहरा, ओमप्रकाश मीणा, बजरंग लाल मीणा आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो