script

पौधे लगाकर धरा को हरा भरा करने का संकल्प लिया

locationबूंदीPublished: Aug 15, 2020 11:25:13 am

उपखंड की सुवानिया पंचायत के सुंथली के बंजारों की ढाणी उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को हरित राजस्थान अभियान के तहत विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के 51 पौधे लगाए।

पौधे लगाकर धरा को हरा भरा करने का संकल्प लिया

पौधे लगाकर धरा को हरा भरा करने का संकल्प लिया

पौधे लगाकर धरा को हरा भरा करने का संकल्प लिया
विद्यालय में लगाए 51 पौधे
नैनवां. उपखंड की सुवानिया पंचायत के सुंथली के बंजारों की ढाणी उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को हरित राजस्थान अभियान के तहत विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के 51 पौधे लगाए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एमडी अंसारी, अध्यापक तुलसीराम मीणा, नरेन्द्रकुमार, रामरेश सैनी, अध्यापिका सुनीता चौधरी, फरहद जहा आदि ने पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।
केशवरायपाटन. उपखंड में गुरुवार को राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान के तहत पौधारोपण किया गया। ग्रामीणों ने 151 पौधे लगाए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेसरदा में ब्रह्मानंद मीणा व विद्यालय स्टाफ रामावतार गुप्ता, प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण गुप्त, अध्यापक अनिल , पंचायत सहायक धर्मराज, अध्यापक मुकेश मीणा, रवि गुर्जर, अशोक गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर ने वृक्ष लगाकर और उनको पालने का संकल्प लिया और साथ ही देवनारायण बाग में भी 101 पौधे लगाकर उनको पालने का संकल्प लिया है। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेसरदा में भी पौधारोपण कर ट्री गार्ड लगाए। कस्बे के बंसल पेट्रोल पंप पर ओम प्रकाश बंसल के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुक्तिधाम बनकट व्यायामशाला घड़ी व्यामशाला क्षेत्र में 51 पौधे लगाए। इस अवसर पर सागर सैनी, यश गुप्ता, अजय, गौरव राठौर, रितिक पंचोली उपस्थित थे।
विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया
केशवरायपाटन. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनेठा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत गुरुवार को पौधारोपण किया। ग्रामीणों ने पौधे लगाकर सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम में सरपंच बजरंग लाल मेघवाल, पूर्व सरपंच रमा मालव, देवराज गुर्जर, कार्यवाहक प्रधानाचार्य शिवजी लाल मीणा, एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी मीना कुमारी मीना, कमल कुमार जैन, गणपत लाल प्रजापति, छोटू लाल मालव, रमेश चंद्र मीणा उपस्थित थे।
पौधरोपण कर लगाई तार फेंसिंग
कापरेन. क्षेत्र के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बलकासा में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत 21 पौधे लगाए गए। मुख्य अतिथि बलकासा सरपंच सावित्री बाई मीणा थी। शिक्षक गोपाल लाल मीणा ने बताया कि ग्रामीणों से एकत्रित 11 हजार रुपये से तार फेंसिंग भी की गई। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक रामदयाल मीणा, पूवज़् सरपंच नंदकिशोर मीणा, एसएमसी अध्यक्ष विद्याशंकर मीणा, प्रधानाध्यापक सुखदेव मीणा, वार्ड पंच ममता मीणा, राजेन्द्र मीणा,दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे। उधर राजकीय प्राथमिक विद्यालय अरनिया और राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय आजन्दा में भी पौधारोपण किया गया। इस दौरान स्कूल समिति अध्यक्ष धनराज गुर्जर, दीपक मराठा, वार्डपंच शिवप्रकाश, मुकुट, बंशी ,देवलाल, मेघराज, जितेंद्र कुमार मौजूद रहे। आजन्दा में प्रधानाध्यापक महावीर मीणा, बजरंग स्वामी, हेमलता मेहरा, ग्रामीण हनुमान प्रजापत, भेरूसिंह आदि मौजूद रहे।
नमाना. हरयाळो राजस्थान के तहत लोईचा गांव में स्थित गौराजी मंदिर पर ग्रामीणों ने 15 पौधे लगाए। इस दौरान सरपंच रामरतन भील, रवि गूगलिया , सौरभ विद्या पारेता सहित कहीं लोग उपस्थित थे।
नोताड़ा. पंचायत के मालिकपुरा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को विद्यालय स्टाफ द्वारा राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान के तहत पौधारोपण किया। परिसर में 30 पौधे लगाए। इस दौरान प्रधानाध्यापक बनवारीलाल खटीक, हरिओम मालव, आशिष गौतम, फोरु लाल गुर्जर, आदि मौजूद रहे। उधर क्षेत्र के देहीखेड़ा के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी सरपंच राजकुमार मीना के नेतृत्व में पौधे लगाए। इस दौरान प्रधानाध्यापक धीरज मीना, शिक्षिका सर्वेश माथूर, चित्रलेखा शर्मा, अध्यापक रामजीवन मीना आदि मौजूद रहे।
तलवास. पंचायत क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हीरापुर (तलवास) में गुरुवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। संस्था प्रधान प्रेमशंकर पंचोली ने बताया कि विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधै लगाए गए।
आकोदा. अगस्त क्रांति सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को नेहरु युवा केंद्र की ओर से कोटखेड़ा में पौधारोपण किया। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नीलू बानो ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माला चढ़ाई। यहां पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान व सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाए। इस दौरान राम मेघवाल, दुर्गालाल, दीपक, गोपाल रैगर सहित मंडल सदस्य उपस्थित रहे।
भण्डेड़ा. हरयाळो राजस्थान के तहत शुक्रवार को गुजरियाखेड़ा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में शाला प्रधानाध्यापक पवन कुमार शर्मा, अध्यापक रामलक्ष्मण शर्मा, सत्यनारायण गौत्तम व अन्य शिक्षकों ने पौधे लगाकर व उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।
देई. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में लीलदां में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक प्रहलाद मीना द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष शोजीलाल चीता, प्रधानाध्यापक नन्दकिशोर गर्ग,शिक्षक पवन जैन,महावीर नागर,सतीश शर्मा,सुनिता सेन ने सहयोग किया।
पेच की बावड़ी. क्षेत्र के ग्राम स्वरूपगढ़ में पालेश्वर महादेव मंदिर परिसर के पास खाली पड़ी भूमि पर ग्रामीणों ने जनसहयोग से राशि जुटाकर शुक्रवार को पौधे लगाए। रोशन्दा के पूर्व उपसरपंच धन्ना लाल मीणा ने बताया कि सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो