बूंदी

बिजली कटौती की समस्या से कराया अवगत

लोकसभा अध्यक्ष व सांसद ओम बिरला शनिवार सुबह जहाजपुर जाने के दौरान यहां अहिंसा सर्किल पर रुके। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा अध्यक्ष को बरड़ क्षेत्र में चल रही अघोषित बिजली कटौती की समस्या से अवगत करवाया।

बूंदीSep 19, 2021 / 07:55 pm

पंकज जोशी

बिजली कटौती की समस्या से कराया अवगत

बिजली कटौती की समस्या से कराया अवगत
डाबी. लोकसभा अध्यक्ष व सांसद ओम बिरला शनिवार सुबह जहाजपुर जाने के दौरान यहां अहिंसा सर्किल पर रुके। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा अध्यक्ष को बरड़ क्षेत्र में चल रही अघोषित बिजली कटौती की समस्या से अवगत करवाया। ग्राम पंचायत बुधपुरा व राजपुरा के गांवों की विद्युत लाइन खनन क्षेत्र से होकर गुजर रही, जिसे हटाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने विद्युत लाइन को हाइवे के पास से होकर निकालने की मांग की।
क्षेत्र के चम्बल परियोजना से जुड़े होने के बाद भी पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं होने की समस्या से भी लोकसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया। कार्यकर्ताओं ने पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से करने की मांग की। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम बैरागी, भाजपा नेता शंभू सिंह सोलंकी, नेवालाल गुर्जर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी, किसान मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, वीरेन्द्र शर्मा, गजराज सिंह हाड़ा, अनिल मेहता, फौज सिंह सौंधिया, रमेश मेहता, आइटी सेल प्रभारी महेंद्र प्रजापत, मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र जंगम, कार्यालय प्रभारी रूप सिंह हाड़ा, भगवान सोलंकी आदि मौजूद थे।
बिजौलिया तक स्टेट हाई-वे बनाने की मांग
बसोली. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार से भीलवाड़ा से कोटा जाते समय बसोली रुके और ग्रामीणों से चर्चा की। उन्हें लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान बसोली भाजपा मंडल संयोजक शिव प्रकाश राठौड़, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष दुर्गा लाल राठौर, बसोली सरपंच महावीर राठौर, सत्यनारायण नुवाल आदि मौजूद थे। लोकसभा अध्यक्ष को बसोली बायपास से बिजौलिया तक स्टेट हाई-वे बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

Home / Bundi / बिजली कटौती की समस्या से कराया अवगत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.