scriptआरटीई में पुरानी व्यवस्था लागू करो, निजी विद्यालय के संचालकों ने किया प्रदर्शन | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Private School, RTE, Director, Admis | Patrika News

आरटीई में पुरानी व्यवस्था लागू करो, निजी विद्यालय के संचालकों ने किया प्रदर्शन

locationबूंदीPublished: Jul 10, 2020 11:42:54 am

Submitted by:

Narendra Agarwal

नैनवां ब्लॉक शिक्षा परिवार के तत्वावधान में नैनवां उपखंड के निजी विद्यालय संचालकों ले गुरुवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

आरटीई में पुरानी व्यवस्था लागू करो, निजी विद्यालय के संचालकों ने किया प्रदर्शन

आरटीई में पुरानी व्यवस्था लागू करो, निजी विद्यालय के संचालकों ने किया प्रदर्शन

नैनवां. नैनवां ब्लॉक शिक्षा परिवार के तत्वावधान में नैनवां उपखंड के निजी विद्यालय संचालकों ले गुरुवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को दिया। दो दर्जन से अधिक निजी विद्यालय संचालक रैली के साथ नारेबाजी करते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। ज्ञापन में लघु एवं मध्यम दर्जे के निजी विद्यालयों के संरक्षण, संवर्धन, प्रोत्साहन एवं समस्या समाधान के लिए कल्याण बोर्ड के गठन करने, आरटीई एडमिशन की व्यवस्था पहले की तरह ही हो एवं विद्यालय खुलने तक लागू रहे, जिससे अधिक गरीब व पिछड़े वर्ग के बच्चो लाभान्वित हो सके सहित अन्य मांगें की गई। प्रदर्शन में नैनवां ब्लॉक शिक्षा परिवार केअध्यक्ष अरविन्द शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल रंगीला, सचिव भगवती शर्मा, देई अध्यक्ष रविन्द्र झा, कोषाध्यक्ष विनोद पाण्डेय व मिडिया प्रभारी बसंत शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
निजी स्कूल संचालकों ने किया प्रदर्शन
हिण्डोली. स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत गुरुवार को हिण्डोली ब्लॉक में संचालित गैर सरकारी विद्यालय संचालकों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। दोपहर को कस्बे के एक विद्यालय से क्षेत्र के सभी संचालकों ने दुपहिया वाहन रैली निकाली। रैली उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर पहुंची जहां उन्होंने प्रदर्शन किया। बाद में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आरटीई में पुरानी व्यवस्था लागू करने की मांग की। बैठक में जिला अध्यक्ष श्योजी लाल गुर्जर , जिला प्रभारी दिलीप सिंह हाडा, संरक्षक शंभु दयाल अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष मधुसूदन डीडवानिया, उपाध्यक्ष रामबाबू दाधीच, नोडल प्रभारी मदन लाल कुमावत आदि उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो